खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संघर्ष 2' का टीजर रिलीज, दमदार एक्शन करते दिखे एक्टर

इंतजार की घड़ियां खत्म करते हुए निर्माता रत्नाकर कुमार और हिट मशीन खेसारी लाल यादव स्टारर भोजपुरी 'संघर्ष 2' का टीजर आज वेलेंटाइन डे के दिन वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'संघर्ष 2' का टीजर आउट
नई दिल्ली:

इंतजार की घड़ियां खत्म करते हुए निर्माता रत्नाकर कुमार और हिट मशीन खेसारी लाल यादव स्टारर भोजपुरी 'संघर्ष 2' का टीजर आज वेलेंटाइन डे के दिन वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है, जिसमें एक्शन का भरपूर तगड़ा डोज देखने को मिला रहा है. फिल्म के टीजर में ज्यादा कुछ तो रिवील नहीं किया गया है, लेकिन इसमें हिट मशीन खेसारी लाल यादव का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. फिल्म में उनका एक्शन अवतार नजर आ रहा है. फिल्म में खेसारी का लुक अब तक आई हुई उनकी सभी फिल्मों से अलग है.

इस टीजर को देखकर लोगों का कहना है कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म होने वाली है, क्योंकि संघर्ष 2 का इंतजार भोजपुरिया दर्शक पिछले 4 साल से कर रहे हैं. जब से इस की घोषणा की थी तभी से दर्शकों इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीजर में खेसारी को बैंकाक व पटाया में दिखाया गया है, जिसमें कभी वे हाथ मे मशीन गण तो कभी वाटर जेट चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस टीजर में माही श्रीवास्तव, मेघाश्री, सबा खान, विनोद मिश्रा और सामर्थ चतुर्वेदी की एक छोटी सी झलक देखने को मिली है.

वही टीजर की बात करे तो इसके बैक ग्राउंड में 90 के दशक के लेजेंडरी अभिनेता सुरेश ओबेरॉय की दमदार आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, "भारत कोई जमीं का टुकड़ा नहीं...एक जीता जागता हिन्दू राष्ट्र पुरुष है...यहां की नदी नदी गंगा है...और कंकर कंकर शंकर है...हम जिएंगे तो भारत के लिए... और मरेंगे तो भारत के लिए...और जब भी कोई सिरफिरा...बहती हुई गंगा से अपने कान लगाके सुनेगा...तो एक ही आवाज सुनाई देगी...वंदे मातरम". टीजर के अंत में खेसारी कहते हैं दिल थामके बैठो चाहने वालों...पिक्चर अभी बाकी है.

Advertisement

ओवर आल कहे तो पिक्चर में दम है जैसा कि टीजर में दिखाया गया है. फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार है, जिनकी पहचान क्वालिटी बेस्ट फिल्म करने की रही है. को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव हैं. इस फिल्म को पराग पाटिल ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में सूत्रधार के तौर पर सुरेश ओबेरॉय की आवाज सुनाई देगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News