रिलीज होने के लिए तैयार खेसारी लाल यादव फिल्म 'डोली सजा के रखना', आम्रपाली दुबे के साथ नजर आएंगे अलग अंदाज में

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता खेसारी लाल यादव जल्द अपनी नई फिल्म 'डोली सजा के रखना' लेकर आने वाले हैं. इस फिल्में में भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत और पॉपुलर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
2 सितंबर को रिलीज होगी खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'डोली सजा के रखना'
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता खेसारी लाल यादव जल्द अपनी नई फिल्म 'डोली सजा के रखना' लेकर आने वाले हैं. इस फिल्में में भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत और पॉपुलर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म 'डोली सजा के रखना' 02 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है. खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की यह फिल्म लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी.

बीते दिनों फिल्म 'डोली सजा के रखना' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे खूब दर्शकों को खूब प्यार मिला था. फिल्म 'डोली सजा के रखना' पिता-पुत्र के मार्मिक रिश्तों पर आधारित कहानी वाली फिल्म है, जिसे पर्दे पर रजनीश मिश्रा ने अपने अंदाज में उतारा है. फिल्म 'डोली सजा के रखना', एसआरके म्यूजिक फिल्म्स प्रस्तुत एवं रौशन सिंह,शर्मिला आर सिंह द्वारा निर्मित हैं. फिल्म 'डोली सजा के रखना' में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, फलक नाज़, बिना पांडेय और दिलकश मुख्य भूमिका में हैं.

देव पांडेय का भी फ़िल्म में योगदान रहा है. फिल्म का संगीत रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा और आर्या शर्मा का है। लिरिक्स प्यारेलाल यादव, सुमित सिंह चंद्रवंशी, कृष्णा बेदर्दी, विजय चौहान, प्रफुल्ल तिवारी, छोटू और गोलू यादव का है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और प्रसून यादव हैं. फिल्म 'डोली सजा के रखना' से जुड़ी कई गाने भी रिलीज हुए हैं जिसे भोजपुरी के दर्शकों का काफी प्यार मिला था. इस फिल्म के कई गाने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुए हैं. 

बहन अर्पिता के घर गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल हुए सलमान खान

Featured Video Of The Day
BREAKING: Arvind Kejriwal को जान से मारने की साजिश, CM Atishi ने BJP और Delhi Police पर लगाए आरोप