“मुरब्बा” लेकर आए खेसारी लाल यादव, भोजपुरी सुपरस्टार के नए गाने ने मचाया धमाल

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के हिट मशीन खेसारीलाल यादव का नया गाना “मुरब्बा” आज रिलीज कर दिया गया, जिसकी मिठास उनके फैंस को भी पसंद आ रही है. इस गाने को आज सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया. इस गाने को रिलीज के महज कुछ देर बाद ही 5 लाख से अधिक लोगों ने देखा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
“मुरब्बा” लेकर आए खेसारी लाल यादव
नई दिल्ली:

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के हिट मशीन खेसारीलाल यादव का नया गाना “मुरब्बा” आज रिलीज कर दिया गया, जिसकी मिठास उनके फैंस को भी पसंद आ रही है. इस गाने को आज सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया. इस गाने को रिलीज के महज कुछ देर बाद ही 5 लाख से अधिक लोगों ने देखा. वहीं, खेसारीलाल यादव के फैंस इस गाने को लेकर उनकी वाहवाही करते नजर आए हैं. सारेगामा हम भोजपुरी लगातार खेसारीलाल यादव के साथ मिलकर एक से बढ़ कर एक रॉकिंग से लेकर दिल को छूने वाले गाने लेकर आ रही है, जिसे भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के बीच खूब पसंद किया जाता है. सारेगामा हम भोजपुरी और खेसारीलाल यादव की ऐसी ही अनूठी पेशकश है गाना “मुरब्बा”. 

वहीं, गाना “मुरब्बा” को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि मेरे सभी गाने ऑडियन्स को समर्पित हैं. यह गाना भी उनके लिए बनाया है और उम्मीद है कि यह सबों को पसंद भी आने वाली है. उन्होंने कहा कि करवाहट की जगह मिठास बांटना चाहिए, चाहे वो मुरब्बा से हो या आपके व्यवहार से. मेरी कोशिश हमेशा अपने फैंस के बीच एक मिठास लाने की रही है कि जब वे हमारे गाने को सुनें, तो उनका मनोरंजन हो और वे स्ट्रेस को भूल जाएं. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor ने बढ़ाई PM Modi की धाक, IANS Matrize Survey में जनता ने क्या कहा?