खेसारी लाल यादव जल्द लेकर आ रहे हैं 'पानी-पानी' सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन, अक्षरा सिंह संग खूब जमेगी जोड़ी

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का हाल ही में 'पानी-पानी' का भोजपुरी वर्जन रिलीज हुआ है, जो खूब वायरल हो  रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खेसारी लाल यादव का 'पानी-पानी' सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनके नए-नए गाने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाते हैं. खेसारी लाल यादव के फैन्स उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालही में उनका 'बड़ा अरमान जागे हो' (Bada Arman Jage Ho) रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया थ. अब खेसारी लाल यादव फैन्स के लिए एक और शानदार गाना लेकर आने वाले हैं. दरअसल खेसारी लाल याद के फैन्स के लिए बादशाह के 'पानी-पानी' गाने का भोजपुरी वर्जन लेकर आएंगे.

इस गाने के रिलीज होने की जानकारी खूब खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा है '6 तारीख को सुबह 11 बजे सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर 'पानी-पानी' का भोजपुरी वर्जन मेरी और रिणी चंद्रा के आवाज और बादशाह भाई और अक्षरा सिंह के स्वैग में'. इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ रिणी चंद्रा के अपनी आवाज दी है. फैन्स को इस गाने का बेसब्री से इंतजार है.

बता दें, इसके अलावा खेसारी लाल यादव का पुदीना ऐ हसीना, मोहब्बत अब बेचाता, हमरो उमर लग जाये, मइया के आरती,  गलते चलते बा, नजरिया न लगे, मीठी मीठी बाथे कमरिया 2, करंट, बारिश बन जाना, लुटे गए सांग रिलीज हुई थे. इसके साथ ही खेसारी लाल और सोनू निगम का सांग चला धनि हाली हाली ने भी यूट्यूब धमाल मचाया है.

Topics mentioned in this article