भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा नाम बन चुके सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव के लाखों चाहने वाले हैं, जो उनके गानों के इंतजार में टकटकी लगाए रहते हैं. ये इस स्टार का क्रेज ही है कि खेसारी लाल के गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगते हैं और सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगते हैं. खेसारी लाल का नया गाना ‘बोंधू तीन दिन 2.0‘ इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में छाया हुआ है.
गाने पर आए डेढ़ करोड़ से अधिक व्यूज
भोजपुरी फिल्मों के साथ ही खेसारी लाल यादव आजकल अपने म्यूजिक एल्बम से लोगों को दिवाना बना रहे हैं. खेसारी लाल यादव का मोस्ट अवेटेड गाना ‘बोंधू तीन दिन 2.0‘ हाल में रिलीज हुआ, ये गाना हर दिन नए रिकॉर्ड्स बनाता दिख रहा है. सारेगामा हम भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ खेसारी का ये गाना महज कुछ दिनों में डेढ़ करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. खेसारी के फैंस इस गाने पर जमकर झूम रहे हैं और कमेंट कर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.