खेसारी लाल ने साड़ी पहन भोजपुरिया स्टाइल में किया ताबड़तोड़ डांस, ऑडियंस ने कुर्सी पर खड़े होकर बजाई तालियां

खेसारी लाल के इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. यूं सिर पर चुनरी ओढ़ खेसारी लाल के डांस ने जमकर वाहवाही लूटी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खेसारी लाल ने साड़ी पहन भोजपुरिया स्टाइल में किया ताबड़तोड़ डांस
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल के अंदाज ने तो फैन्स को दीवाना बना दिया है. उनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं. खेसारी लाल के गाने पुराने हो या नए वे हमेशा ट्रेंडिंग लिस्ट में रहते हैं. खेसारी की पॉपुलेरिटी का कोई हिसाब नहीं है. खेसारी की एक झलक देखने के लिए उनके चाहने वाले घंटों इंतजार करते हैं. वहीं हाल ही में खेसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खास पंसद किया जा रहा है. यह वीडियो कहीं और का नहीं बल्की कपिल शर्मा शो का है. 

खेसारी लाल के इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. फैन्स इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो कपिल शर्मा शो का है. जहां खेसारी लाल साड़ी पहन भोजपुरी गाने पर भोजपुरिया स्टाइल में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. खेसारी लाल के डांस की लचक देख शो में बैठी ऑडियंस भी अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाई. ऐसा तो पहली ही बार हुआ था की जब खेसारी डांस करने के लिए उठे हों और ऑडियंस भी खड़े हो उनका पूरा साथ दे रही हो. 

Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines