खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे का नया गाना 'पिया जी के मुस्की' रिलीज, दोनों की धमाकेदार केमिस्ट्री देख, फैन्स के ताबड़तोड़ आए कमेंट्स 

खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सितारे हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग हजारों लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. खेसारी और आम्रपाली के गाने नए हों या पुराने सोशल मीडिया पर आए दिनों धमाल मचाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे का नया गाना 'पिया जी के मुस्की' रिलीज
नई दिल्ली:

खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सितारे हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग हजारों लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. खेसारी और आम्रपाली के गाने नए हों या पुराने सोशल मीडिया पर आए दिनों धमाल मचाते हैं. वहीं हाल ही में दोनों का नया गाना 'पिया जी के मुस्की' रिलीज हो गया है. इस गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखी जा सकती है. बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज हुए मात्र 24 घंटे हुए हैं और इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो को अभी तक 2.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

पिया जी के मुस्की गाना में देखा जा सकता है की पहले आम्रपाली किसी की सगाई में जाती हैं. वहां जाकर वे फंक्शन में चार चांद लगा देती हैं. वहीं इस फंक्शन में खेसारी में जाते हैं जहां दोनों एक दूसरे को मन ही मन पसंद करने लगते हैं. और आम्रपाली खेसारी के सपने देखने लगती हैं. वहीं शानदार म्यूजिक के साथ दोनों का का डांस धमाल मचा देता है. सोशल मीडिया पर दोनों भोजपुरी स्टार्स की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?