Kajal Raghwani ने बनारस में की नाव की सवारी, Video शेयर कर बोलीं- घूंघट में यात्रा...

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इनमें काजल राघवानी नाव की सवारी कर रही हैं...

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Bhojpuri Cinema: काजल राघवानी (Kajal Raghwani Boat Ride Video) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की दिग्गज एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियो में भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस काजल राघवानी नाव की सवारी करती नजर आ रही हैं और उन्होंने तेज धूप की वजह से घूंघट भी ओढ़ रखा है. इन वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि काजल राघवानी (Kajal Raghwani Boat Ride Video) इन दिनों बनारस में अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और इस दौरान वह नाव की सवारी का लुत्फ लेती भी नजर आ रही हैं.

शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के साथ मिलकर पूरा किया ये चैलेंज, पत्नी ने की जमकर तारीफ... देखें Video

Advertisement

Rhea Chakraborty ने सात महीने में पहली बार इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट, लिखा- मां और मैं...

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani Boat Ride Video) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियो में वह कुछ लोगों के साथ नाव की सवारी करती नजर आ रही हैं. एक वीडियो में काजल राघवानी ने लिखा है, 'घूंघट में यात्रा...' काजल के इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

Jasmin Bhasin ने Ali Goni से पूछा- मैं मोटी लग रही हूं, एक्टर ने यूं दिया जवाब

Advertisement

'52 गज का दामन' की सिंगर Renuka Panwar के 'सूट प्लाजो' गाने की धूम, Video 30 लाख के पार

Advertisement

बता दें कि काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ अपनी हिट फिल्मों और गानों की वजह से भी खास पहचान रखती हैं. दोनों की जोड़ी को फिल्म हिट होने की गारंटी माना जाता है. उनकी अगली फिल्म 'लिट्टी चोखा' है जिसे दोनों की आखिरी फिल्म भी बताया जा रहा है. लेकिन इसी बीच खबर आई कि इन दोनों की अंतिम फिल्म 'सईयां अरब गईले ना' होने वाली है, जो इस होली पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि इसी फिल्म के शूट के दरम्यान दोनों के रिश्तों में खटास आई थी.

Featured Video Of The Day
AAP MLA Amanatullah Khan के बेटे पर Police के साथ बदतमीजी का आरोप, बाइक रोकने पर शुरू हुआ था बवाल