इस दिन रिलीज होगा भोजपुरी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का ट्रेलर, ये एक्ट्रेस आएंगी नजर

भोजपुरी एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म कभी खुशी कभी गम का ट्रेलर आज यानी 15 अप्रैल को रिलीज हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोजपुरी फिल्म कभी खुशी कभी गम का ट्रेलर रिलीज होगा आज

भोजपुरी एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे ने ऐलान किया कि प्रदीप पांडे और संचिता बनर्जी अभिनीत उनकी आने वाली फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का ट्रेलर सोमवार 15 अप्रैल को रिलीज होगा. आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह दुल्हन की पोशाक में प्रदीप के साथ खुशी से पोज देती नजर आ रही हैं.

पोस्टर में दुल्हन के रूप में संचिता और दूल्हे के रूप में प्रदीप की झलक भी देखी जा सकती है. पोस्ट को हिंदी और भोजपुरी में कैप्शन दिया गया है: “कभी खुशी कभी गम के ट्रेलर 15 अप्रैल को यूट्यूब के रापचिक चैनल पर सुबह 10 बजे आ रहल बा, खुद भी देखी, अउर अपना रिश्तेदारन के भी दिखाईं.”

फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं. आम्रपाली ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2008 में शो 'सात फेरे: सलोनी का सफर' से की थी. उन्होंने 2014 में फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था.

इसके बाद वह 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2 और 3', 'बॉर्डर', 'निरहुआ चलल लंदन' और 'शेर सिंह' में नजर आईं.

जानें कैसी है Akshay Kumar और Tiger Shroff की बड़े मियां छोटे मियां

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Azamgarh Tazia Clash | Himachal Monsoon Fury | Lucknow Milk Jihad