गोविंदा के भांजे विनय आनंद की फिल्म 'भोजपुरिया में दम बा' जल्द होगी रिलीज, 3 साल बाद करेंगे इंडस्ट्री में वापसी

बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म अभिनेता विनय आनंद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड और भोजीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा हैं. अब जल्द वे अपनी नई भोजपुरी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'भोजपुरिया में दम बा'.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विनय आनंद की अगली फिल्म जल्द होगी रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म अभिनेता विनय आनंद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड और भोजीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा हैं. अब जल्द वे अपनी नई भोजपुरी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'भोजपुरिया में दम बा'. विनय ने पिछले तीन साल से भोजपुरी इंडस्ट्री की किसी भी फिल्म में काम नहीं किया था. क्योंकि वे अपने तीनों बच्चों और पत्नी ज्योति आनंद का ख्याल रखने में बिजी थे क्योंकि ये खुशी उनके जीवन में 11 वर्षों के पश्चात आई थी. इस कारण वे किसी और चीज में अपना फोकस न लगते हुए इनका ख्याल रख रहे थे. 

अब उनकी स्काई फिल्म क्रिएशन बैनर के तले निर्मित  भोजपुरी फिल्म 'भोजपुरिया में दम बा' जल्द रिलीज होने वाली हैं. इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है और ये फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है. इस फिल्म से पहले उन्होंने 10 भोजपुरी फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था. पर इसकी कहानी सुनकर वे हां भरे बिना रह नहीं पाए और उन्होंने इस फिल्म को एक्सेप्ट कर ली.

फिल्म के बारे में विनय ने कहा कि भोजपुरिया में दम बा एक अलग कॉन्सेप्ट पर आधारित फिल्म हैं. इसको लेकर में बहुत खुश और उत्साहित हूं. फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है. 3 साल बाद मेरी भोजपुरी में फिल्म आने वाली है जिसकी शूटिंग हमने यूपी में की है. जब सरकार द्वारा कोविड में थोड़ी राहत दी गई थी, तब  हमने इसकी शूटिंग पूरी कर की. निर्देशक हेमराज वर्मा ने फिल्म में जान फूंक दी है. ये फिल्म परिवार के साथ बैठकर देखने लायक बानी है. वे अपने सभी भोजपुरिया दर्शकों का आभारी व्यक्त करते हुए कहते हैं कि इन भोजपुरिया  दर्शकों ने ही मुझे एक्टर से सुपरस्टार विनय आनंद बनाया है. 

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म भोजपुरिया में दम बा के निर्देशक हेमराज वर्मा हैं. कॉन्सेप्ट हेमराज वर्मा का है. गीत-संगीत जाहिद अख्तर का है. छायांकन ओम मिश्रा, नृत्य विवेक थापा, मारधाड़ दिनेश यादव, कला सौरभ मिश्रा का है. लाईन प्रोड्यूसर जीतेन्द्र गुप्ता जीतू, फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार विनय आनन्द, कृष्ण कुमार, रूपा सिंह, श्रुति राव, छाया सिंह, संजय पांडेय, मनोज टाईगर, शक्ति कपूर, रजा मुराद, रागिनी, एजाज खान, पीयूष श्रीवास्तव, मनोज, अजय सूर्यवंशी, मोहित कुमार, आशुतोष आशु आदि हैं. विनय के वर्कफ्रंट की बात करे तो वे अभी दो बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. जिसके नामों की घोषण अभी नहीं की गई है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India
Topics mentioned in this article