Holi Song: लोक गायक दीपक त्रिपाठी और अनन्या सिंह के नए गाने 'मस्त मिजाज होली के' ने लूटी महफिल, सुनते ही आप भी करेंगे तारीफ

Bhojpuri Holi Song: अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक दीपक त्रिपाठी और सिंगर अनन्या सिंह का नया गाना शामिल हो गया है. जिसके बोले हैं 'मस्त मिजाज होली के'. गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Holi Song: दीपक त्रिपाठी और अनन्या सिंह के नए गाने ने जीता दिल
नई दिल्ली:

Holi Song: होली का त्यौहार हर साल की तरह ही इस साल भी मार्च में ही मनाया जाएगा. ये त्यौहार 8 मार्च को देशभर में मनाया जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि अभी तो होली में कुछ दिन बचे हुए है फिर हम आपको होली के बारे में क्यों बता रहे हैं. दरअसल, होली में अभी तो हमारे और आपके लिए कुछ वक्त है लेकिन भोजपुरी में तो अभी से रंग और गुलाल उड़ने लगा है. जी हां, भोजपुरी सिंगर्स पर होली का रंग अभी से ही चढ़ गया है. सिंगर्स एक बाद एक धमाकेदार होली स्पेशल म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक दीपक त्रिपाठी और सिंगर अनन्या सिंह का नया गाना शामिल हो गया है. जिसके बोले हैं 'मस्त मिजाज होली के'. गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.

गाने में धानी गया और राज मौर्या दोनों पति और पत्नी का किरदार निभा रहे हैं. जिस पर राज कहते हैं कि अश्को फागुआ अकेलाही मानई हा... हमरा के रंग वीडियो कॉलिंग प लागाई हा...मुंह कहे तोहरा मुरछाइल गइल बा..मुरछाइल गइल बा.... इस पर धानी गाती है कि हहह मन उताइल गइल बा...हहह जिया भुलाईल गइल बा... सइयां मार दो रिजाइन आजा घरवा.... 

होली पर घर ना आने की विवशता राज के चेहरे पर बखुबी नजर आ रही है, वही धानी अपने पति के साथ फागुन खेलना चाहती है. बस इसी बात को दोनों वीडियो कॉल पर एक दूसरे से कह रहे हैं. गाने भले ही दोनों दूर है लेकिन दोनों के भाव एक दम जबरदस्त है. गाने को दर्शकों बहुत ही चाव से देख व सुन रहे हैं. 

Advertisement

'मस्त मिजाज होली के' लोकगीत को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा प्रस्तुत किया गया है. इस गाने को अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक दीपक त्रिपाठी और अनन्या सिंह ने साथ मिलकर गाया है. इसके लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी ने लिखे हैं. वही इसका म्यूजिक नीतीश विद्यार्थी ने दिया है. वही इसको अभिनेत्री धानी गुप्ता और एक्टर राज  मौर्य पर फिल्माया गया है. वीडियो पिक्सेलस फ़िल्म, कोरियोग्राफर और  वीडियो एडिट मोहम्मद सैफ, रिकॉर्डेड लोकधारा स्टूडियो में किया गया है.

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश