खेसारी लाल यादव का नया गामा कमरिया कोका कोला वायरल
नई दिल्ली:
खेसारी लाल यादव का नया गाना पॉप कल्चर रेफरेंस से भरपूर है और इस पैपी डांस ट्रैक को विनय विनायक ने कंपोज किया है. यादव राज द्वारा लिखित इस गाने में खेसारी लाल ने अपना फ्लेवर डाल कर इसे और भी शानदार बना दिया है. गाने में खेसारी कुल अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं, उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. खेसारी लाल यादव भोजपूरी के जाने माने स्टार हैं और उनकी हर अदा फैंस को खूब पसंद आती है.
Featured Video Of The Day
UP Techie Mohit Death News: होटल में 33 साल के इंजीनियर ने की ख़ुदकुशी, पीछे छोड़ गए कई सवाल