भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना  ‘कमरिया कोका कोला’ रिलीज, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

खेसारी लाल यादव का नया गाना कमरिया कोका कोला रिलीज हो गया है, जिसमें वह कुल अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं, उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
खेसारी लाल यादव का नया गामा कमरिया कोका कोला वायरल
नई दिल्ली:

खेसारी लाल यादव का नया गाना पॉप कल्चर रेफरेंस से भरपूर है और इस पैपी डांस ट्रैक को विनय विनायक ने कंपोज किया है. यादव राज द्वारा लिखित इस गाने में खेसारी लाल ने अपना फ्लेवर डाल कर इसे और भी शानदार बना दिया है. गाने में खेसारी कुल अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं, उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. खेसारी लाल यादव भोजपूरी के जाने माने स्टार हैं और उनकी हर अदा फैंस को खूब पसंद आती है. 

Featured Video Of The Day
Trump को उनही के तेवरों में China का जवाब, 'जैसा युद्ध लड़ना हो हम तैयार' | NDTV Xplainer