रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया भोजपुरी गाना 'मजनुआ', नेहा राज और पूनम सिंह की जोड़ी ने मचाया धमाल

भोजपुरी सिनेमा जगत में सुपरसिंगर नेहा राज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया में इनके चाहने वालों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट है. नेहा राज के गानों का इंतजार भोजपुरिया दर्शकों को बड़ी बेसब्री से रहता है. रोजाना नेहा के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज किया जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुपरसिंगर नेहा राज और पूनम सिंह का नया 'मजनुआ' हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा जगत में सुपरसिंगर नेहा राज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया में इनके चाहने वालों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट है. नेहा राज के गानों का इंतजार भोजपुरिया दर्शकों को बड़ी बेसब्री से रहता है. रोजाना नेहा के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज किया जा रहे हैं. जो मिलेनियम क्लब में शामिल होकर यूट्यूब नपर धूम मचा रहे हैं.  इसी कड़ी में अब नेहा राज का नया गाना ''मजनुआ'' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे नेहा की आवाज को चाहने वालों ने हाथोंहाथ उठा लिया है. 

गाने को नवोदित अभिनेत्री पूनम सिंह पर फिल्माया गया है. इस गाने में पूनम गुलाबी रंग के लहंगा चोली में गजब की कयामत लग रही है. इसके ऊपर राजस्थान के आलीशान महल की खास लोकेशन ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. जिसमें राजस्थानी डांसरों का भी भरपूर उपयोग किया गया है, जिससे गाने में चार चांद लगा गए है. वहीं नेहा राज की आवाज पर पूनम अपने ठुमको से सभी का दिल जीत रही है. 

गाने में पूनम कहती है कि निकले हिपिया छार के ...दोनों अंखिया मार के...दिलवा ओकरिया ओर भागे ला... सखिया रे मजनुआ हिरुआ  लागेला.... इसमें पूनम ने अपने एक्सप्रेशन से मनमोह लिया है. वही गाने में नेहा राज भी बीच बीच में नजर आ रही है. जो गाने के कुछ स्टेप भी कर रही हैं. गाने को निर्देशक भोजपुरिया बहुत ही सुंदर तरीके से फिल्माया है. वही बैकग्राउंड डांसरों भी अपनी रंग बिरंगी ड्रेस में एक दम हटके लग रहे हैं.  

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'मजनुआ' की सिंगर नेहा राज हैं. वही इसके लिरिक्स बीरबल चंदन ने लिखा हैं. इसका म्यूजिक अभिषेक चंदन ने दिया है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है और गाने को कोरियोग्राफ गोल्डी जायसवाल, बॉबी जैक्सन और एडिट पंकज सॉ तथा डीआई रोहित ने किया है.

Featured Video Of The Day
ICC Women's World Cup Breaking News: Australia को रौंदकर Team India पहुंची World Cup 2025 Final में