'भोजन से वजन बढ़े' ने रिलीज होती ही जीता लोगों का दिल, एक बार दिल पर छाया माही श्रीवास्तव का अंदाज

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी के कई गाने आ चुके हैं. ऐसे में इस जोड़ी का नया भोजपुरी लोकगीत 'भोजन से वजन बढ़े' ऑडियंस के बीच आ गया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का नया गाना 'भोजन से वजन बढ़े' हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' में अपने अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों भोजपुरी गानों में अपने हुश्न और अदा का जादू खूब चला रही हैं. वहीं सिंगर शिवानी सिंह अपनी मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक हिट गाने गाकर सबका दिल जीत रही हैं. फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी के कई गाने आ चुके हैं. ऐसे में इस जोड़ी का नया भोजपुरी लोकगीत 'भोजन से वजन बढ़े' ऑडियंस के बीच आ गया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 

जिसे अपनी मधुर आवाज में हिट सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है, तो वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने ग्रीन साड़ी पहने देसी लुक में महफिल लूट रही हैं. उनका डांस का तड़का बड़ा ही कमाल धमाल का है. इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवा पत्नी अपने पति के वजन बढ़ने से काफी परेशान है. जिसकी शिकायत व परेशानी अपने पति से कर रही है और ज्यादा भोजन ना करने की बात कह रही है. वह यह हिदायत भी दे रही है कि ज्यादा भोजन करने से क्या क्या तकलीफ होती है. एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव युवा पत्नी की भूमिका में अपने पति यानि कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल से कहती हैं कि 'गलिया में दाढ़ी तोहर गड़तs ए राजा जी, पातर बानी लोड देह प पड़तs ए राजा जी, त भोजन से वजन तोहर बढ़तs ए राजा जी, भोजन से वजन तोहर बढ़त ए राजा जी...'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'भोजन से वजन बढ़े' बहुत ही बेहतरीन सांग है. जिसे देखने और सुनने में बड़ा अच्छा लग रहा है. इस सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गीतकार आशुतोष तिवारी के लिखे इस गीत को मधुर संगीत दिया है संगीतकार प्रियांशु सिंह ने. वीडियो डायरेक्टर विज़हेल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं. इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला