अंकुश-राजा और श्वेता महारा का नया गाना 'पतरी कमर के झटका' ने मचाया धमाल, दूबई के खूबसूरत लोकेशन पर हुआ है शूट

अंकुश- राजा और श्वेता महारा का नया सॉन्ग 'पतरी कमर के झटका' रिलीज हो गया है, इस गाने का बेहद पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
श्वेता महारा का नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की धमाकेदार अंकुश- राजा की जोड़ी एक के बाद एक हिट गाने दिए जा रही है. जब भी इस जोड़ी का कोई नया गाना आता है तो आते ही धमाल मच जाता है. अक्सर सिनेमा जगत में जोड़ियां हीरो और हीरोइनों की देखी जाती हैं, लेकिन यहां दो भाईयों ने जोड़ी बनाई है. दोनों ने साथ में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. अब उनका नया सॉन्ग 'पतरी कमर के झटका' रिलीज हुआ है, जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता महारा अपनी अदाओं से फैंस पर बिजलियां गिरा रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Meenakshi Kandwal: अबू आजमी की तरफदारी, एंकर ने SP प्रवक्ता की बोलती बंद की! | Maharashtra Politics