श्वेता महारा का नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की धमाकेदार अंकुश- राजा की जोड़ी एक के बाद एक हिट गाने दिए जा रही है. जब भी इस जोड़ी का कोई नया गाना आता है तो आते ही धमाल मच जाता है. अक्सर सिनेमा जगत में जोड़ियां हीरो और हीरोइनों की देखी जाती हैं, लेकिन यहां दो भाईयों ने जोड़ी बनाई है. दोनों ने साथ में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. अब उनका नया सॉन्ग 'पतरी कमर के झटका' रिलीज हुआ है, जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता महारा अपनी अदाओं से फैंस पर बिजलियां गिरा रही हैं.
Featured Video Of The Day
Donald Trump से क्यों परेशान है Europe? | Emmanuel Macron | Volodymyr Zelensky | Vladimir Putin