रिलीज हुआ ‘आज धरती पे उतरल बा चांद’ गाना, पवन सिंह के साथ स्मृति सिन्हा का दिखा खूबसूरत अंदाज

यशी फिल्म्स के बैनर से बनी पावर स्टार पवन सिंह और स्मृति सिन्हा स्टारर फिल्म आज जीने की तमन्ना है, का गाना ‘आज धरती पे उतरल बा चांद’ रिलीज के साथ तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रिलीज हुआ ‘आज धरती पे उतरल बा चांद’ गाना
नई दिल्ली:

यशी फिल्म्स के बैनर से बनी पावर स्टार पवन सिंह और स्मृति सिन्हा स्टारर फिल्म आज जीने की तमन्ना है, का गाना ‘आज धरती पे उतरल बा चांद' रिलीज के साथ तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना रोमांस से भरपूर है. इस गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की केमेस्ट्री ने धमाल मचा दिया है. यह फिल्म जल्द ही जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग किया जाना है, लेकिन उससे पहले इस फिल्म का गाना रिलीज हुआ है और दर्शकों को पसंद आ रहा है. गाना यशी फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और इस गाने पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. 

वहीं गाना ‘आज धरती पे उतरल बा चांद' को मिल रहे प्यार और आशीर्वाद के बाद पवन सिंह ने कहा कि गाना हमारे दर्शकों को पसंद आया यही हमारी सफलता है. वे हमारे भगवान है. उनके लिए ही मैं गाता हूँ और माँ सरस्वती की कृपा से दर्शकों को मेरी गायकी पसंद आती है. एक कलाकार के नाते इससे बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है. जहां तक बात इस गाना ‘आज धरती पे उतरल बा चाँद' की है, तो इस गाने में स्मृति सिन्हा के साथ मिलकर हमने लाजवाब काम किया है. 

स्मृति सिन्हा ने कहा कि पवन सिंह इंडस्ट्री के पावर स्टार तो हैं, उम्दा कलाकार भी हैं. इसलिए जब भी उनके साथ कोई काम करती हूं तो बहुत मजा आता है. हम इस गाने को कितना इन्जॉय कर रहे हैं, इसके लिए आप इस गाने को एक बार जरूर देखिए और सुनिए. बहुत मजा आने वाला है. आपको बता दें कि गाना ‘आज धरती पे उतरल बा चाँद' को पवन सिंह और दलिया चक्रवर्ती ने मिलकर गाया है. इसमें पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की केमेस्ट्री उभर कर सामने आ रही है. इस गाने के गीतकार सच्चिदानंद हैं और संगीत गुरवंत सेन हैं. जबकि पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: क्या आपको नयी आयकर व्यवस्था को अपना लेना चाहिए | NDTV Xplainer | Nirmala Sitharaman