खेसारी लाल नहीं नीतीश मुजरिया के गाने 'कमर करे लप लप' ने मचाई धूम, सुनते ही जुबां पर चढ़ जाएगा गाना

नीतीश मुजरिया कमर करे लप लप सुनने वालों को इतना पसंद आ रहा है कि यह उनकी जुबां से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नीतीश मुजरिया के गाने 'कमर करे लप लप' ने मचाई धूम
नई दिल्ली:

भोजपुरी गानों की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है. जितनी तेजी से बॉलीवुड गाने हिट होते हैं, उसी तरह से कई भोजपुरी गाने भी रिलीज होते ही छा जाते हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की बात करें तो आजकल खेसारी लाल यादव के गाने छाए रहते हैं और खूब सुनने को मिलते हैं. हालांकि, इस बार जो भोजपुरी गाना तेजी से लोगों की जुबां पर चढ़ रहा है, वह खेसारी लाल यादव का गाया हुआ नहीं, बल्कि नीतीश बाबू का है. नीतीश बाबू से मतलब नीतीश मुजरिया से है, जो भी एक कमाल के भोजपुरी गायक हैं और उन्हीं का गाना कमर करे लप लप इन दिनों लोगों की जुबां पर चढ़ गया है.

नीतीश मुजरिया का गाना कमर करे लप लप सुनने वालों को बहुत पसंद आ रहा है. यही वजह है कि बहुत ही तेजी से यह गाना वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में भी नीतीश मुजरिया के इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं. गाना कमर करे लप लप के बोल कृष्णा कैचा ने लिखे हैं. वहीं, शिव मनमोही ने इस गाने में ऐसा संगीत दिया है, जो सुनने वालों के दिलों को छू गया है. एक बार जो इस गाने को सुन रहा है, उसकी जुबां से यह उतरने का नाम ही नहीं ले रहा.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद