Bhojpuri: शिल्पी राज और नीलम गिरी की नया सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज जब भी कोई गाना लेकर आती हैं तो वो फैन्स के बीच खूब पॉपुलर होता है. ऐसा ही उनके नए गाने के साथ भी है, इस सॉन्ग में शिल्पी राज और नीलम गिरी की सुपरहिट जोड़ी लौटी है. वे अपने गानों के जरिए करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. वैसे भी शिल्पी राज के गाने मिलियन क्लब में ट्रेंड करते हैं. नीलम गिरी और शिल्पी राज के सभी गाने मिलियन क्लब में शामिल हो चुके हैं. चाहे वो गरईया मछरी, गोदनवा या बदरवा हो सभी गाने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में मील का पत्थर साबित हुए हैं.
Featured Video Of The Day
Japan's Baba Vanga का डरावना Prediction: July 2025 में आने वाली है प्रलय? आएगी महाविनाशकारी Tsunami