Bhojpuri: शिल्पी राज और नीलम गिरी का नया धमाका, 'राजा जी खून कईद' की यूट्यूब पर धूम

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज जब भी कोई गाना लेकर आती हैं तो वो फैन्स के बीच खूब पॉपुलर होता है. नीलम गिरी के साथ उनके नए सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Bhojpuri: शिल्पी राज और नीलम गिरी की नया सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज जब भी कोई गाना लेकर आती हैं तो वो फैन्स के बीच खूब पॉपुलर होता है. ऐसा ही उनके नए गाने के साथ भी है, इस सॉन्ग में शिल्पी राज और नीलम गिरी की सुपरहिट जोड़ी लौटी है. वे अपने गानों के जरिए करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. वैसे भी शिल्पी राज के गाने मिलियन क्लब में ट्रेंड करते हैं. नीलम गिरी और शिल्पी राज के सभी गाने मिलियन क्लब में शामिल हो चुके हैं. चाहे वो गरईया मछरी, गोदनवा या बदरवा हो सभी गाने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में मील का पत्थर साबित हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News