काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री हैं. काजल राघवानी (Kajal Raghwan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दुखद पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भोजपुरी फिल्मों के जाने माने गीतकार और संगीतकार श्याम देहाती (Shyam Dehati) का फोटो पोस्ट की है और बताया है कि उनका कोरोना से निधन हो गया है. कोरोना संक्रमित होने के कारण श्याम देहाती का आज निधन हो गया है. उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए उनकी आत्मा की शांति की दुआ की है.
बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के फेमस गीतकार और संगीतकार श्याम देहाती (Shyam Dehati) का निधन हो गया है. कोरोना संक्रमित होने के कारण उनका इलाज चल रहा था, वह गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती थे. अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने शोक प्रकट करते हुए उनका एक फोटो पोस्ट किया है. काजल कहती है, 'जब कभी न सोचा हो वो सुनने में आए तो ऐसा लगता है, जैसे हम एक-एक दिन एक-एक पल खुद से दूर हो रहे हैं, कोरोना की वजह से आज श्याम जी हमारे बिच नहीं रहे. हसते गाते रहना सबको हमेशा यही आप थे और हमेशा याद रहेगा. आपके गाने आपका व्यव्हार आपका हसना मस्ती करना सब हम सब के साथ रहेगा पूरी इंडस्ट्री के साथ रहेगा 'रेस्ट इन पीस' श्याम देहाती जी ओम शांति ओम. आपके परिवार को इस दुख की घडी से निकलने में हिम्मत दे भगवान. दोस्तों सब अपना खयाल रखे बस आप सबसे विनती है'.
काजल राघवानी (Kajal Raghwani)की इस पोस्ट को देख श्याम देहाती (Shyam Dehati) के फैन्स भी शॉक में हैं, और उनकी आत्मा के शांति के लिए भगवान से दुआ कर रहें हैं. बता दें, साल 2007 में फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से श्याम देहाती (Shyam Dehati) ने भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखा था, जिसके बाद उनको कई सारी फिल्म मिलने लगी थी. उन्होंने कई सुपरहिट गाने लिखे, जो बहुत पसंद किए गए.