Bhojpuri Gana: गोलू गोल्ड और नीलम गिरी का भोजपुरी गाना 'दिल हs की नौकरी सरकार के' हुआ वायरल

Bhojpuri Gana:वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज गोलू गोल्ड और खुशबू तिवारी का भोजपुरी गाना 'दिल हs की नौकरी सरकार के' युवाओं की पहली पसंद बनकर उभरा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Bhojpuri Gana: गोलू गोल्ड और नीलम गिरी का धमाल
नई दिल्ली:

Bhojpuri Gana: भोजपुरी के फेमस सिंगर गोलू गोल्ड की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. वो इसलिए कि सिंगर अपने दमदार और मस्ती भरे गानों से भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. गोलू गोल्ड के इस बीच कई गाने रिलीज हुए हैं और वे सभी सुपरहिट साबित हुए हैं सिंगर के गानों को लोगों का खूब प्यार मिलता है. यही वजह है कि उनका हर गाना वायरल हो जाता है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज गोलू गोल्ड और खुशबू तिवारी का भोजपुरी गाना 'दिल हs की नौकरी सरकार के' युवाओं की पहली पसंद बनकर उभरा है. गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India