'गरम रोटी खातिर' गाने ने जीता फैंस का दिल, लोगों पर चढ़ा नेहा राज की आवाज का जादू

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से एक और देसी लोकगीत 'गरम रोटी खातिर' लेकर आडियंस के बीच आई है. जिसे मधुर आवाज में सिंगर नेहा राज ने गाया है और वीडियो में उभरती अदाकारा लवली काजल एक्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नेहा राज और लवली काजल का भोजपुरी लोकगीत 'गरम रोटी खातिर' हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से एक और देसी लोकगीत 'गरम रोटी खातिर' लेकर आडियंस के बीच आई है. जिसे मधुर आवाज में सिंगर नेहा राज ने गाया है और वीडियो में उभरती अदाकारा लवली काजल एक्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं. यह सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इस वीडियो सॉन्ग में पति के रूखे व्यवहार और मारपीट करने के चलते युवा पत्नी बहुत परेशान है. 

वह अपने मायके फोन करके अपनी मां से अपने पति की शिकायत करती है और नईहर में आने की बात करती है. यंग वाइफ की भूमिका में एक्ट्रेस लवली काजल ने शानदार अदायगी किया है. वह फ़ोन पर कहती हैं कि 'दिहनी दहेज तबे आईल बानी, दुःख नाही सहब माई रे, कि गरम रोटी खातिर मरले बा मरदा, ससुरा ना रहब माई रे...'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने में लवली काजल सिंपल लुक में ब्लू साड़ी पहने कहर ढहा रही हैं. उनकी मासूमियत पति को लेकर शिकायत करने का अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर नेहा राज और एक्ट्रेस लवली काजल हैं. गीतकार संतोष साहिल के लिखे गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार विक्की वॉक्स ने. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रौनक शाह हैं. इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Adil Hussain ने ही की पहलगाम आतंकियों की मदद, देखें उसका काला चिट्ठा