Bhojpuri Chhath Geet 2021: देवानंद और सबा खान का 'बलम जी दउरा से फल गिरे' रिलीज, वीडियो ने जीता दिल

Bhojpuri Chhath Geet 2021: भोजपुरी गायक देवानन्द देव और भोजपुरी अदाकार सबा खान का छठ गीत 'बलम जी दउरा से फल गिरे' रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Bhojpuri Chhath Geet 2021: भोजपुरी गीत हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

छठ पूजा का समय ज्यों-ज्यों करीब आता है छठी मईया को लेकर भोजपुरी गीतों का मौसम भी आ जाता है. भोजपुरी के दिग्गज सितारों से लेकर मशहूर गायक तक छठ पूजा को लेकर गीत तैयार करते हैं. इस कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री की म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने भोजपुरी गायक देवानन्द देव का छठ गीत 'बलम जी दउरा से फल गिरे' का विडियो रिलीज किया है. 'बलम जी दउरा से फल गिरे' भोजपुरी अदाकारा सबा खान फीचर कर रही हैं. देवानंद देव और अभिनेत्री सबा खान का यह खूबसूरत छठ गीत 'बलम जी दउरा से फल गिरे' रिलीज होते भोजपुरी दर्शकों को पसंद आने लगा है. इस भोजपुरी गीत में सबा खान का पारम्परिक अवतार उनके फैन्स के दिलों को जीत रहा है. 'बलम जी दउरा से फल गिरे' छठ मईया की आराधना का सांग है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence | मुर्शिदाबाद में क्यों बहा मासूमों का खून | Mamata Banerjee| Khabron Ki Khabar