Bhojpuri Chhath Geet 2021: अरविन्द अकेला कल्लू का 'गंगा जी के निर्मल पनिया' गाना रिलीज, देखें Video

Bhojpuri Chhath Geet 2021: अरविन्द अकेला कल्लू अपने फैन्स के लिए धमाकेदार छठ गीत 'गंगा जी के निर्मल पनिया' लेकर आएं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Bhojpuri Chhath Geet 2021: अरविन्द अकेला कल्लू का धमाल
नई दिल्ली:

Bhojpuri Chhath Geet 2021: छठ पूजा के महापर्व से पूर्व भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में छठ गीतों बाढ़ सी आ गई है. यूट्यूब पर रोजाना किसी न किसी सुपरस्टार सिंगर का छठ सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अपने फैन्स के लिए धमाकेदार छठ गीत 'गंगा जी के निर्मल पनिया' लेकर आएं हैं. इस धमाल वीडियो सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल युट्युब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है. अरविन्द अकेला कल्लू और अंजली भारती की आवाज में यह छठ का वीडियो सॉन्ग बेहतरीन तरीके से और काफी भव्य रूप से फिल्माया गया है. इस गाने में अरविन्द अकेला कल्लू और उनकी ऎक्ट्रेस के बीच गजब केमिस्ट्री नजर आ रही है. इसमे अरविन्द अकेला कल्लू एक अलग ही रूप में दिख रहे है.

Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: इजरालय की गाजा पर डबल टैप स्ट्राइक, 20 लोगों की हुई मौत