Bhojpuri Bol Bam Songs: रितेश पांडेय का नया सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:
Bhojpuri Bol Bam Geet: भोजपुरी गायकों और कलाकारों के बीच बोल बम की गूंज सुनाई देने लगी है. भोजपुरी सिनेमा वैसे भी सावन गीत लाने के लिए फेमस रहा है. अब भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडेय ने अपना नया सावन स्पेशल गाना ‘नाचे मोर शिव जोगिया' रिलीज किया है. यह बोल बम गीत यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. इस रिलीज को 11 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और इस फैन्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. इस भोजपुरी बोल बम गीत में रितेश पांडेय शिव की नगरी का बखान करते हुए कहते हैं कि सावन में मन भावन लगे महादेव की नगरी, बूढ़े बच्चे सब भंग पी रहे बांधके गेहुंआ पगड़ी.
Featured Video Of The Day
UP Politics: UP BJP का नया बॉस कौन? Pankaj Chaudhary पर मुहर! नामांकन आज, कल ऐलान - लखनऊ में हलचल