ना बात और ना ही मुक्का लात, इस बाहुबली का है जबरा अंदाज, खूब करता है डांस और कहता है- तैयार हैं हम

वायरल स्टार राकेश मिश्रा के बाहुबली सीरीज का नया गाना “ बाहुबली 2- तैयार हैं हम” आज रिलीज कर दिया गया है, जो एक बार फिर से भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में वायरल होने लगा है. इससे पहले अभी हाल ही में उनका गाना 'बाहुबली - अपना नाम ही ब्रांड है' ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राकेश मिश्रा ने फिर दिखाया दम, लेकर आए गए “ बाहुबली 2- तैयार हैं हम”
नई दिल्ली:

वायरल स्टार राकेश मिश्रा के बाहुबली सीरीज का नया गाना “ बाहुबली 2- तैयार हैं हम” आज रिलीज कर दिया गया है, जो एक बार फिर से भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में वायरल होने लगा है. इससे पहले अभी हाल ही में उनका गाना 'बाहुबली - अपना नाम ही ब्रांड है' ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था. उसके बाद एक बार फिर से वे गाना “ बाहुबली 2- तैयार हैं हम” लेकर आ गए हैं, जो रिलीज के बाद 24 घंटे से भी कम समय में 1.5 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया.  

राकेश मिश्रा का गाना “ बाहुबली 2- तैयार हैं हम” टी सीरीज हमार भोजपुरी का फ्रेंचाइजी है और यह इसी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने का गीत संगीत, कांसेप्ट और मेकिंग उच्चतम दर्जे की है, जो किसी बॉलीवुड सॉन्ग से किसी भी मामले में कम नहीं है. वैसे आपको बता दें कि राकेश मिश्रा का भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में अपना ही फैनबेस है. जो उनके गाने का इंतजार करते हैं. वही राकेश मिश्रा ने गाने को मिल रहे आशीर्वाद पर भोजपुरी दर्शकों का आभार जताते हुए कहा है कि ऑडियंस के अनुसार हमने इस गाने को बनाया है, जो बेहद एंटरटेनिंग है. यही वजह है कि आप लोगों को यह पसंद भी आ रहा है और आपसे आग्रह भी है कि इस गाने को अधिक से अधिक लोगों तक ले जाएं. हम कलाकारों को और भी ज्यादा प्यार और सम्मान दें. राकेश ने कहा कि यह गाना हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आ रहा है. यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid Controversy: 'बाबरी' के लिए Humayun Kabir को अब तक कितना चंदा मिला?