भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह भोजपुरी सिनेमा के बहुत से कलाकारों के साथ अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों में कई बड़े कलाकारों के साथ अपने डांस का जलवा भी दिखा चुकी हैं. उनमें से एक बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के भांजे विनय आनंद भी हैं. विनय आनंद बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, लेकिन वह काफी समय से भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव है. विनय आनंद भी भोजपुरी फिल्मों के कई अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके हैं. उनमें से एक खूबसूरत अभिनेत्री रानी चटर्जी भी हैं.
इस बीच रानी चटर्जी और विनय आनंद का डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रानी चटर्जी के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका विनय आनंद के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में वह दोनों अपनी फिल्म के एक भोजपुरी गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रानी चटर्जी और विनय आनंद को एक-दूसरे का साथ जोरदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी और विनय आनंद के डांस का यह थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, दोनों कलाकारों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर रानी चटर्जी और विनय आनंद के डांस की तारीफ भी कर रहे हैं.
बात करें अभिनेत्री रानी चटर्जी की तो वह एक्टिंग के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर अपनी खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. उनकी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो को भी फैंस खूब पसंद करते रहते हैं.