भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने नेहा कक्कड़ के सॉन्ग पर दिए जोरदार एक्सप्रेशंस, Video हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नेहा कक्क्ड़ के सॉन्ग पर एक्सप्रेशंस दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
काजल राघवानी ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. काजल फिल्मों के साथ-साथ अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए भी खूब धमाल मचाती हैं. हालही में एक्ट्रेस का नया भोजपुरी गाना 'जान गईनी ए हो जान' (Jaan Gayini Ye Ho Jaan) रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था. अब उन्होंने फैन्स के साथ अपना शानदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) को बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्क्ड़ के सॉन्ग 'Nehu Da Vyah' पर शानदार एक्सप्रेशंस देते हुए देखा जा सकता है. काजल के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.

फैन्स ने खूब की तारीफ 

काजल राघवानी (Kajal Raghwani Video) का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में उनके जोरदार एक्सप्रेशंस दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो पर फैन्स कमेंट कर खूब तारीफ भी कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Cute girl', तो दूसरे ने लिखा है 'बहुत सुंदर'. वहीं उनके इस वीडियो को कुछ ही समय 18 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही इस पर 3,522 लाइक भी आ चुके हैं.

Advertisement

काजल का फिल्मी करियर

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव के साथ अपनी हिट फिल्मों और गानों की वजह से भी खास पहचान रखती हैं. दोनों की जोड़ी को फिल्म हिट होने की गारंटी माना जाता है. उनकी अगली फिल्म 'लिट्टी चोखा' है जिसे दोनों की आखिरी फिल्म भी बताया जा रहा है. लेकिन इसी बीच खबर आई कि इन दोनों की अंतिम फिल्म 'सईयां अरब गईले ना' होने वाली है, जो इस होली पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि इसी फिल्म के शूट के दरम्यान दोनों के रिश्तों में खटास आई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court ने Freebies पर दी सख्त टिप्पणी, राजनीतिक दलों पर निशाना