पवन सिंह की फिल्म ने मचाया तहलका
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार व रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह बॉक्स ऑफिस के रियल बॉस हैं. उनकी भोजपुरी फिल्म ‘बॉस' को यूपी और बिहार के सिनेमाघरों में दूसरे सप्ताह में भी खूब देखा जा रहा है. कई सिनेमाघरों में तो हाउसफुल के बोर्ड नजर आए. वहीं, सिनेमाघरों में महिलाएं और बच्चे भी पवन का पवार देखने आए थे. फिल्म ‘बॉस' में पवन सिंह का दमदार लुक दर्शकों को पागल बना रहा है और यही दीवानगी सेकंड वीक में भी देखने को मिल रही है.
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Press Conference पर BJP का पलटवार- इनका बम फटता क्यों नहीं | Kiren Rijiju | EC