भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की 'बॉस' का तूफान, यूपी-बिहार में छाई फिल्म

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार व रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह की फिल्म 'बॉस' खूब धमाल मचा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पवन सिंह की फिल्म ने मचाया तहलका
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार व रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह बॉक्स ऑफिस के रियल बॉस हैं. उनकी भोजपुरी फिल्म ‘बॉस' को यूपी और बिहार के सिनेमाघरों में दूसरे सप्ताह में भी खूब देखा जा रहा है. कई सिनेमाघरों में तो हाउसफुल के बोर्ड नजर आए. वहीं, सिनेमाघरों में महिलाएं और बच्चे भी पवन का पवार देखने आए थे. फिल्म ‘बॉस' में पवन सिंह का दमदार लुक दर्शकों को पागल बना रहा है और यही दीवानगी सेकंड वीक में भी देखने को मिल रही है.  

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में सेना चला रही आतंक के सफाये का अभियान, 11 आतंकी निशाने पर, 6 किए ढेर
Topics mentioned in this article