भोजपुरी फिल्म 'आन बान शान' का जानदार व शानदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आउट हो गया है. इसे सोशल मीडिया में खूब सराहना मिला रही है. इसके एक्शन, गीत संगीत और डायलॉग की खूब चर्चा हो रही है. इस फिल्म में युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू और काजल यादव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के निर्माता विनोद गुप्ता व अजय गुप्ता हैं. वही फिल्म के स्टोरी व स्क्रीनप्ले राईटर और निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं. संवाद एस. के. चौहान ने लिखा है और संगीतकार का मधुकर आनंद हैं. फिल्म के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं. फिल्म के ट्रेलर में पूरी स्टार कास्ट का काम बेहतर नजर आ रहा है. जहां अरविन्द अकेला कल्लू अपने फूल फॉर्म में हैं वहीं इस पारिवारिक सिनेमा में अवधेश मिश्रा,मनोज टाइगर और देव सिंह भी सशक्त किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के संवाद याद रह जाने वाले हैं. एक सीन में अरविन्द अकेला कल्लू कहते हैं "मैं अपनी आन बान शान की रक्षा करने के लिए कुछ भी कर सकता हूं."
Bhojpuri Cinema: अरविन्द अकेला कल्लू की 'आन बान शान' का ट्रेलर आउट, देखें जबरदस्त एक्शन
भोजपुरी फिल्म 'आन बान शान' का जानदार व शानदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आउट हो गया है.
विज्ञापन
Read Time:
5 mins
'आन बान शान' का ट्रेलर आउट
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Digital Arrest Scam: रामकृष्ण आश्रम के स्वामी से 26 दिनों में लूटे 2.52 करोड़ | Cyber Fraud | Crime
Topics mentioned in this article