अरविंद अकेला कल्लू के नए गाने का धमाल
नई दिल्ली:
भोजपुरी इंडस्ट्री के यंग सेंसेशन कहे जाने वाले सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी (Neelam Giri) का एक और धमाकेदार भोजपुरी गाना रिलीज किया गया है. उनके इस गाने का नाम 'सिटी मारो' (Seeti Maaro) है. अरविन्द अकेला कल्लू और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाया हुआ ये वीडियो सॉन्ग 'सिटी मारो' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद भी मिल रहा है.
देखें Video:
Featured Video Of The Day
Rainfall का कहर, देश भर में हाहाकार मचा, पहाड़ों से मैदानों तक बाढ़ ने मचाई तबाही | IMD Alert