नेपाली शादी के बाद अब दुल्हन के लिबास में नजर आईं आम्रपाली दुबे, फैन्स हुए परेशान पूछा- शादी कब कर ली

आम्रपाली दुबे की सोशल मीडिया पर दुल्हन के लिबास में तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वे लाल जोड़े में दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नेपाली शादी के बाद अब दुल्हन के लिबास में नजर आईं आम्रपाली दुबे
नई दिल्ली:

आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रही है. फैन्स तो इस तस्वीर को देखते ही हैरान रह गए हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है की आम्रपाली दुबे दुल्हन के लिबास में खड़ी नजर आ रही हैं. लाल जोड़ा और बालों में गजरा देख फैन्स कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. बता दें कि इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही आम्रपाली ने कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाई है.

आम्रपाली दुबे भोजपुरी की जानी मानी अदाकारा हैं. उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. बीते दिनों उन्होंने निरहुआ से नेपाली शादी की तस्वीरें साझा की थीं. इन तस्वीरों को देख फैन्स के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. वहीं अब एक बार फिर आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टा पर दुल्हन के लिबास में तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में आम्रपाली लाल जोड़े के साथ ही बालों में गजरा, हार, मांग टीका यहां तक की हाथों में मेहंद लगाए खड़ी हैं. जिसके बाद तो पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

आम्रपाली के एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा-क्या बात है बहुत ही खुबसूरत दिख रही हो. तो वहीं एक फैन ने घबराते हुए कहा किससे की है शादी जरा चेहरा तो दिखाओ तो वहीं आम्रपाली के खास फैन ने कमेंट करते हुए कहा शादी कब कर ली आपने. आपको बता दें की आम्रपाली भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में गिनी जाती हैं. 
 

VIDEO: भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में जुटे कार्तिक आर्यन, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई तस्‍वीर

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla