आम्रपाली दुबे से शादी करना चाहते हैं निरहुआ, बोले- 'हमसे बियाह कर ल ऐश करबू...' देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आम्रपाली दुबे-निरहुआ की जोड़ी का कमाल
इंटरनेट पर छाया एक और वीडियो
शादी करने के लिए कही ये बात
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की यूट्यूब क्वीन कहलाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और जुबली स्टार एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले भोजपुरी स्टार बन चुके हैं. आए दिन यह दोनों स्टार टिकटॉक पर कोई न कोई वीडियो अपलोड करते रहते हैं. फैन्स को यह जोड़ी न सिर्फ पर्दे पर पसंद किया जा रहा है बल्कि इंटरनेट पर भी सनसनी बन चुके हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है. इस वीडियो को निरहुआ (Nirahua) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसा डिमांड कर लिया है कि हर कोई सुनकर हैरान हो जाएगा.

Video: भोजपुरी गाने पर इस एक्ट्रेस ने ड्राइंग रूम में किया धांसू डांस, बेसुध होकर नाचती रही और फिर...

 

निरहुआ (Nirahua) ने वीडियो में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) से शादी करने के लिए कह रहे हैं. वह भोजपुरी सॉन्ग गाते हुए आम्रपाली दुबे के कह रहे हैं कि 'हमसे बियाह कर ल ऐश करबू...'. बता दें यह सॉन्ग छठ के मौके पर रिलीज हुई दिनेश लाल यादव की फिल्म 'Nirahua Hindustani 3' का है. टिकटॉक के इस वीडियो में निरहुआ अपने भोजपुरी स्टाइल में शादी करने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक लगभग 15 हजार बार देखा जा चुका है.

बता दें कि 'निरहुआ हिंदुस्तानी' सीरीज की पिछली दोनों  फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी जुबली स्टार निरहुआ (Nirahua) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की रोमांटिक जोड़ी है. साथ में ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा, संजय पांडे, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, आशीष सेन्द्रे, श्वेता वर्मा भी लीड रोल में हैं.

देखें ट्रेलर-


भोजपुरी बेबी डॉल ने पंजाबी गाने पर चलाए अंखियों से तीर, बार-बार देखा जा रहा Video...

वैसे भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ जब भी कोई काम एक साथ करते हैं, हंगामा बरपा जाते हैं. फिर चाहे वह फिल्म हो या म्यूजिक वीडियो. निरहुआ और आम्रपाली ने कुछ समय पहले 'बॉर्डर' जैसी हिट फिल्म दी थी, देशभक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी की अगली फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' में भी दिखेगी. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
Top International News: Pakistan Earthquake | Israel Hamas War | Trump Airplane Gift | NDTV India
Topics mentioned in this article