Amrapali Dubey वीडियो शेयर कर शर्माते हुए बोलीं- मुझे प्यार होने लगा है तो फैन्स ने लगाई सवालों की झड़ी...देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की जानी मानी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके एक्सप्रेशंस कमाल के लग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आम्रपाली दुबे ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की जानी मानी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर वो हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं. आम्रपाली को भोजपुरी सिनेमा जगत में यूट्यूब क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ हिंदी टीवी जगत में भी नाम कमा चुकी हैं. इसी के साथ वो सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. इसी बीच उन्होंने अपना एक और वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है, जिसमें वो फरदीन खान (Fardeen Khan) और सेलिना जेटली (Celina Jaitly) के सॉन्ग 'Pyar Hone Laga Hai' पर शर्माते हुए एक्सप्रेशंस देती हुई नजर आ रही हैं.

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, वो 'Pyar Hone Laga Hai' प्यारे से एक्सप्रेशंस दे रही हैं. वीडियो पर कमेंट पर कमेंट करते हुए उनके एक फैन ने लिखा है 'How crezy love biyutyfull smile and biyutyfull you', तो दूसरे फैन ने लिखा है 'सो क्यूट'.

Advertisement

बता दें कि आम्रपाली दुबे अपनी पढ़ाई के दौरान प्रारंभ में वह एक डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने करियर को अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया. उन्होंने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई. उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से प्रसिद्धि मिली.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: करणी सेना की मांग Ramji Lal Suman के खिलाफ राष्ट्र द्रोह का केस हो | UP News