भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की एक साथ अब तक लगभग दो दर्जन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इन दोनों ही ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री बेहद पॉपुलर है. फिल्मी पर्दे के बाहर भी ये दोनों स्टार्स जब भी दिखते ही कुछ कमाल ही करते हैं. हाल में इंस्टाग्राम पर इन दोनों स्टार्स का एक वीडियो सामने आया जो खूब पसंद किया जा रहा है.
A post shared by Dubey Aamrapali ???? (@aamrapali1101)
आम्रपाली ने निरहुआ के साथ शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ नजर आ रही है. आम्रपाली हमेशा की तरह अपने चुलबुले अंदाज में दिख रही हैं तो वहीं निरहुआ एक दम शांत नजर आ रहे हैं. आम्रपाली ने सिंगर शिल्पी राज के गाने रोटी गोल-गोल पर कमाल का रील शेयर किया है. वीडियो में आम्रपाली गजब के एक्सप्रेशन्स देती दिख रही हैं, वहीं निरहुआ पीछे खड़े पर हल्का सा स्माइल करती है, जिसपर अंत में आम्रपाली जोर से हंस पड़ती हैं.
आम्रपाली ने लिए निरहुआ के मजे
वीडियो को पोस्ट करते हुए आम्रपाली ने कैप्शन में लिखा, ‘दिनेश जी को गाना सुनाए बिना रील बनाया गया है'. आम्रपाली के इस कैप्शन पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, बहुत नाइंसाफी है ये सर के साथ. वहीं एक फैन ने लिखा, आप दोनों भोजपुरी की सुपर जोड़ी बनाते हैं. बता दें कि आम्रपाली और दिनेश लाल यादव ने एक साथ भोजपुरी की कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसमें निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ हिंदुस्तानी, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, बम बम बोल रहा है काशी, निरहुआ चलल लंदन आदि शामिल है.
जान्हवी कपूर, सनी कौशल और अन्य स्टार्स एयरपोर्ट पर आए नज़र
Featured Video Of The Day Bhopal Gas Tragedy के कचरे के खिलाफ Pithampur में हंगामा, 2 युवकों ने खुद पर लगाई आग | MP News