भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) फिल्मों से तो धमाल मचाती ही हैं. अब एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पोस्ट से भी फैन्स को खूब एंटरटेन कर रही हैं. आम्रपाली दुबे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और लगातार अपने डांस वीडियो शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अब फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'परदेसिया' सॉन्ग पर झूमकर डांस करती नजर आ रही हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के इस डांस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और साथ ही फैन्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और बेहतरीन एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रही हैं. आम्रपाली दुबे के इस अंदाज को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. वैसे भी आम्रपाली को यूट्यूब क्वीन कहा जाता है उनके वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं.
बता दें कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) जल्द ही हमें फिल्म 'घर परिवार' में दिखेंगी. फिल्म में एक बार फिर उनकी और निरहुआ की जोड़ी जमेगी. बता दें कि आम्रपाली दुबे अपनी पढ़ाई के दौरान प्रारंभ में वह एक डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने करियर को अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया. उन्होंने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई. उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से प्रसिद्धि मिली.