भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी हमेशा से धमाल मचाती आई है. इनकी जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा की सबसे मशहूर जोड़ी माना जाता है. दोनों एक साथ 25 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का जलबा बिखेर चुके हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) का अब एक थ्रोबैक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ इस वीडियो में भोजपुरी गाने पर स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. दोनों का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) का यह वीडियो किसी अवॉर्ड फंक्शन का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इन दोनों ने शानदार डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है. वीडियो पर आए व्यूज की बात करें तो अभी तक इसे 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.