Amrapali Dubey और Nirahua
नई दिल्ली:
भोजपुरी सितारे इन दिनों एक से एक छठ गीत लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Amrapali Dubey और Nirahua ने भी अपना छठ वीडियो सॉन्ग रिलीज कर दिया है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस गाने का नाम 'दउरा में दिया बारा बलम' है. गाने में दोनों भोजपुरी सुपरस्टार पूरी तरह से छठ के रंग में रंगे हुए हैं. यह भोजपुरी सॉन्ग बीते शनिवार को ही रिलीज हुआ है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी वैसे भी धमाल मचाने के लिए जानी जाती है. इस बार भी दोनों ने ऐसा ही किया है.
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में Tejashwi Yadav की लीडरशिप का इम्तिहान | Rahul Gandhi | Do Dooni Chaar