आम्रपाली दुबे का डांस देख अपना स्टेप भूले दिनेश लाल यादव के भाई, एक्ट्रेस ने फिर इस तरह की खिंचाई

एक्टर प्रवेश लाल यादव और भोजपुरी फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी को एक बार फिर उनके सॉन्ग 'सड़िया सरक जाता जी' पर कमाल का डांस करते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आम्रपाली दुबे और प्रवेश लाल का ये वीडियो फैंस को आ रहा पसंद
नई दिल्ली:

भोजपुरी एक्टर और सिंगर प्रवेश लाल यादव अपनी आवाज के साथ ही अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टर दिनेश लाल यादव के भाई प्रवेश लाल यादव और भोजपुरी फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी को एक बार फिर उनके सॉन्ग 'सड़िया सरक जाता जी' पर कमाल का डांस करते हुए देखा गया. प्रवेश और आम्रपाली के इस गाने पर दोनों को एक साथ डांस करते देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट की तरह है. प्रवेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है.

प्रवेश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया रील

प्रवेश लाल यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें आम्रपाली हरे रंग की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं, वहीं प्रवेश ने ब्लैक कलर का कुर्ता पहना हुआ है और वह भी काफी हैंडसम लग रहे हैं. उनके इस रील में आम्रपाली कमाल के डांस स्टेप्स करती दिखती हैं, लेकिन प्रवेश थोड़ा हिचकिचाते हैं, जिस पर आम्रपाली उनकी खिंचाई भी करती हैं. हालांकि दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

बेहद पॉपुलर है ये गाना

वीडियो को पोस्ट करते हुए प्रवेश लाल ने कैप्शन में लिखा, ‘हम मिलें और रील ना बने, फाइनल टेक कमिंग सून'. प्रवेश लाल और आम्रपाली का ये गाना उनकी भोजपुरी फिल्म साजन का है. 'सड़िया सरक जाता जी' गाने को फिल्म में प्रवेश लाल यादव और कल्पना पटवारी ने गाया है. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और रजनीश मिश्रा ने गाने को म्यूजिक दिया है. प्रवेश और आम्रपाली का ये गाना काफी पॉपुलर हो गया है.

आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर व्हाइट कलर की आकर्षक ड्रेस में आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: प्रतिरोध का सिनेमा बनाने वाले फिल्मकार | NDTV India