अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. अक्षरा सिंह वैसे तो खूब पॉपुलर हैं, लेकिन बिग बॉस ओटीटी में भाग लेकर उन्हें देशभर में पहचान हासिल हुई. अक्षरा टीवी, फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव देखी जाती हैं. वे आए दिन अपने मजेदार वीडियोज यहां शेयर करती हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने लाइव शो का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर उनके फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा ने एक कैप्शन भी लिखा है.
बता दें कि हाल ही में अक्षरा अपने शो के लिए धनबाद गई थीं. इस दौरान जब वे स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं तो उन्हें महिलाओं का भरपूर साथ मिला. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाओं का साथ पाकर अक्षरा बेहद खुश हैं. वे खुद के लिए महिलाओं की फैन फॉलोइंग देखकर खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. वीडियो में अक्षरा सिंह को हाथ में डांडिया स्टिक लेकर जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है, "आज के धनबाद के कार्यक्रम में लड़कियों और महिलाओं के हुजूम ने जिस तरीक़े से अक्षरा सिंह का हौसला अफ़ज़ायी किया तो मैं ये दावे के साथ कह सकती हूँ की मुझे एक लड़की होने पर ग़ुरूर है नाज़ है. आपका साथ पाकर मैं अभिभूत हो गई 🙏जय माता दी. Had a wonderful event dhanbad ♥️ love you all".
अक्षरा सिंह के इस पोस्ट पर आम लोग से लेकर सेलेब्स तक भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "सुपर से भी ऊपर". तो एक अन्य ने लिखा है, "आपकी फैन फॉलोइंग तो दुनियाभर में है अक्षरा जी". इस तरह से लोग फायर और दिल इमोजी के साथ भी पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं. एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी अक्षरा सिंह के पोस्ट को लाइक किया है.
ये भी देखें: 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में आशा पारेख को मिला दादा साहेब फालके अवार्ड