'झुलनिया' के लिए अक्षरा सिंह ने दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज, भोजपुरी एक्ट्रेस के नए गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

अक्षरा सिंह ने इस सॉन्ग के कुछ अंश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर भी अक्षरा सिंह के चाहने वाले उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेड हार्ट की बौछार हो रही है.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अक्षरा सिंह का सॉन्ग झुलनिया
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया वीडियो सॉन्ग रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. इस सॉन्ग में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की अदाएं देखने लायक हैं. खूबसूरती तो उनकी लाजवाब है ही अपने डांस मूव्स से भी वो फैंस का दिल धड़का रही हैं. अक्षरा सिंह ने इस सॉन्ग के कुछ अंश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर भी अक्षरा सिंह के चाहने वाले उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेड हार्ट की बौछार हो रही है.  

ऐसा है अंदाज
इस गाने में अक्षरा सिंह का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि आप भी दिल पर काबू नहीं रख सकेंगे. खूबसूरत शॉर्ट नाइटी में अक्षरा सिंह इस गाने में अपनी अदाएं बिखेर रही हैं. साथ में हैं करण खन्ना जो उनकी रोमांटिक अदाओं के सामने बिलकुल बेबस से हैं. गाने की खास बात ये है कि इसे गाया भी खुद अक्षरा सिंह ने ही है. गाना शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने फैन्स से पूछा भी है कि उनकी ये नई कोशिश फैंस को कितनी पसंद आई है. कैप्शन में अक्षरा सिंह ने लिखा है कि मेरा नया गाना झुलनिया रिलीज हो गया है. फैन्स इसे देखें और बताएं कि उन्हें ये नई कोशिश कैसी लगी. इसके साथ ही अक्षरा सिंह ने फैंस से ज्यादा से ज्यादा रील्स बनाने की भी अपील की है.

Advertisement

ये है गाने की थीम
अक्षरा सिंह और करण खन्ना का ये सॉन्ग रोमांटिक सॉन्ग तो है ही, जिसमें दोनों सितारे शादीशुदा बताए गए हैं और मौका उनकी सालगिरह का है. गाना भोजपुरी टी सीरीज पर रिलीज हुआ है. इस गाने को हर प्लेटफॉर्म पर जी भर कर प्यार मिल रहा है. अक्षरा सिंह के अंदाज पर तो फैन्स लट्टू है हीं. उनकी आवाज भी फैन्स को खूब पसंद आ रही है. अक्षरा सिंह के इस अंदाज को एक ही घंटे में सत्रह हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैन्स जम कर हार्ट और फायर वाले इमोजी शेयर कर अपना प्यार दिखा रहे हैं.

 

Advertisement

काले रंग के आउटफिट में कूल अंजाद में दिखे कपिल शर्मा

Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात