ऐसे क्या हुआ जो Akshara Singh को पिता ने सबके सामने की पीटने की कोशिश, हरकत जान आप भी होंगे हैरान

अक्षरा सिंह अपने पिता के साथ अक्सर खास और फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. अक्षरा सिंह के पिता उन्हें पीटने के लिए इसलिए पीछे दौड़े क्योंकि अभिनेत्री पिता की चोरी-छुपे टी-शर्ट पहनकर शूटिंग के सेट पर चली गईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऐसे क्या हुआ जो अक्षरा सिंह को पिता ने सबके सामने की पीटने की कोशिश
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी जिंदगी की छोटी-बड़ी चीजों को भी शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार अभिनेत्री बेहद अलग वजह से चर्चा में आ गई हैं. अक्षरा सिंह को उनके पिता सबके सामने पीटने के लिए दौड़ते दिखाई दिए हैं. अक्षरा सिंह अपने पिता के साथ अक्सर खास और फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

अक्षरा सिंह के पिता उन्हें पीटने के लिए इसलिए पीछे दौड़े क्योंकि अभिनेत्री पिता की चोरी-छुपे टी-शर्ट पहनकर शूटिंग के सेट पर चली गईं. वहीं जब सेट पर अक्षरा सिंह के पिता ने अपनी टी-शर्ट में उनको देखा तो वह गुस्से में बेटी की पीटने के लिए उसके पीछे भागने लगे. पीटने के लिए भागते हुए पिता के इस वीडियो को अक्षरा सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 

वीडियो में अक्षरा सिंह के पिता उन्हें पकड़कर बोलते हैं, 'चोर कहीं की, बोला था न कि टी-शर्ट चोरी नहीं करनी है'. वहीं अभिनेत्री हंसते हुए कहती हैं, 'नहीं, नहीं.' इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सेट पर आना बाहरी पड़ गया. स्टोरी देख ली पापा ने' गौरतलब है कि अक्षरा सिंह ने अपने पिता की टी-शर्ट पहनने के बाद एक वीडियो भी बनाया था, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया था. 

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पेरिस हिल्टन

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?