इन दिनों कोरियन वेब सीरीज की दर्शकों के बीच काफी डिमांड है. दर्शक अच्छी कोरियर सीरीज को हाथोहाथ ले रहे हैं. इसकी मिसाल 2021 में रिलीज हुई 'स्क्विड गेम' रही है. यह नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज बनी. अब एक और कोरियन वेब सीरीज 'ऑफ अस आर डेड' नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है, जिसमें जॉम्बी का आतंक देखने को मिलेगा. यह कोरियन जॉम्बी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 28 जनवरी को रिलीज हो रही है.
'ऑल ऑफ अस आर डेड' की कहानी हाई स्कूल में फंसे छात्रों की है, जो मुश्किल हालात में फंस जाते हैं. उन्हें खुद को तो बचाना ही है, इसके साथ ही स्कूल को जॉम्बी अटैक से भी सुरक्षित रखना है. इस तरह अपने ही दोस्तों से जंग की यह दिलचस्प कहानी है. इस तरह इसका ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है, और जॉम्बी जॉनर को पसंद करने वालों के माफिक इसमें मसाला भी नजर आ रहा है.