जॉम्बी का अड्डा बन चुका है यह स्कूल, अपने ही दोस्तों से है खतरा- देखें 'ऑल ऑफ अस आर डेड' का ट्रेलर

इन दिनों कोरियन वेब सीरीज की दर्शकों के बीच काफी डिमांड है. दर्शक अच्छी कोरियर सीरीज को हाथोहाथ ले रहे हैं. इसकी मिसाल 2021 में रिलीज हुई 'स्क्विड गेम' रही है. अब जॉम्बी सीरीज 'ऑल ऑफ अस आर डेड' आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'ऑल ऑफ अस आर डेड' में दिखेगा जॉम्बी का कहर
नई दिल्ली:

इन दिनों कोरियन वेब सीरीज की दर्शकों के बीच काफी डिमांड है. दर्शक अच्छी कोरियर सीरीज को हाथोहाथ ले रहे हैं. इसकी मिसाल 2021 में रिलीज हुई 'स्क्विड गेम' रही है. यह नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज बनी. अब एक और कोरियन वेब सीरीज 'ऑफ अस आर डेड' नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है, जिसमें जॉम्बी का आतंक देखने को मिलेगा. यह कोरियन जॉम्बी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 28 जनवरी को रिलीज हो रही है. 

'ऑल ऑफ अस आर डेड' की कहानी हाई स्कूल में फंसे छात्रों की है, जो मुश्किल हालात में फंस जाते हैं. उन्हें खुद को तो बचाना ही है, इसके साथ ही स्कूल को जॉम्बी अटैक से भी सुरक्षित रखना है. इस तरह अपने ही दोस्तों से जंग की यह दिलचस्प कहानी है. इस तरह इसका ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है, और जॉम्बी जॉनर को पसंद करने वालों के माफिक इसमें मसाला भी नजर आ रहा है.  

Featured Video Of The Day
Udaipur Files को मिली Supreme Court से रिलीज की इजाजत, क्या बोले फिल्म निर्माता और निर्देशक ?