Women Centric Web Series: सशक्त महिलाओं की दमदार कहानी देखना पसंद करते हैं तो जरूर देखें ये 5 वेब सीरीज

अगर आप महिला सशक्तिकरण पर आधारित वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए बेहतरीन शोज की लिस्ट साझा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लैला पोस्टर
नई दिल्ली:

मनोरंजन के लिए लोग लगातार ओटीटी प्लेटफार्म का रुख कर रहे हैं और अब यहां दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसकी वजह भी साफ है कि दर्शक यहां अपने मनचाहे विषय पर कंटेंट देख सकते हैं. इसके साथ ही अपने पसंदीदा कलाकारों को देखने के लिए भी लोग ओटीटी का रुख कर रहे हैं. ओटीटी पर एक से बढ़कर एक विषयों पर शानदार कंटेंट मौजूद है. सशक्त महिला किरदारों और कुछ रियल लाइफ स्टोरी को दिखाती महिला प्रधान वेब सीरीज भी अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं. आप भी महिला सशक्तिकरण पर आधारित वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए बेहतरीन शोज की लिस्ट साझा कर रहे हैं.

द मैरिड वुमन

ये वेब सीरीज दो महिलाओं की अनूठी प्रेम कहानी को दिखाती है. ये कहानी आस्था के किरदार के इर्द -गिर्द घूमती है, जो एक आदर्श बहू और पत्नी है. एक साधारण महिला आस्था अपने जिंदगी में कुछ अधूरा सा महसूस करती है, जिसके बाद आस्था खुद की तलाश में निकल पड़ती है. महिलाओं के जीवन का एक अलग ही पहलू दिखाती 'द मैरिड वुमन' को आप ऑल्ट बाला जी पर देख सकते हैं.

लैला

ये वेब सीरीज एक ऐसी औरत की कहानी दिखाती है, जो अपनी पति की हत्या के बाद अपनी बच्ची को तलाश रही है और इस दौरान वह खुद को ऐसी जगह घिरा हुआ पाती है, जहां महिलाओं पर अत्याचारों की इन्तिहां होती है. हुमा कुरैशी इस सीरीज में लीड रोल में हैं. वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

आर्या

Advertisement

राम माधवानी के डायरेक्शन में बनी ये वेब सीरीज सुष्मिता सेन के कैरेक्टर आर्या के ईद-गिर्द घूमती है. आर्या के पति की उसके भाई ने हत्या कर दी है. पति की मौत के बाद अपने बच्चों को बचाने के लिए आर्या आखिरकार अपराध की दुनिया में कदम रखती है. डिज्नी हॉटस्टार पर आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं.

महारानी

Advertisement

सशक्त महिला के किरदारों को निभाने में हुमा कुरैशी का कोई जवाब नहीं. वेब सीरीज महारानी में रानी भारती के किरदार में भी हुमा ने अपने अभिनय से जान फूंक दी है. इस सीरीज में भीमा भारती को प्रदेश का मुख्यमंत्री दिखाया गया है. उसकी पत्नी रानी भारती एक गृहणी है जो घर, बच्चों और मवेशियों के लिए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना ही अपना काम समझती है. इस बीच हालात कुछ ऐसे करवट लेते हैं कि भीमा, अपनी पत्नी रानी को चीफ मिनिस्टर बना देता है. महारानी को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

आरण्यक

Advertisement

आरण्यक के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन ने डिजिटल डेब्यू किया. रवीना इस सीरीज में एक दमदार और सशक्त महिला पुलिस के किरदार में हैं. सीरीज में रवीना टंडन यानी कस्तूरी डोंगरा बलात्कार और हत्या के एक हाई प्रोफाइल मामले को सुलझाती नजर आती हैं. रवीना का ये डेब्यू सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

Advertisement

VIDEO: मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई कियारा, कैजुअल लुक में आई नजर

Featured Video Of The Day
M3M फ़ाउंडेशन की पहल | जागरूकता अभियान: सर्वोदय स्वास्थ्य पहल का एक प्रमुख हिस्सा