'एक पैसे की शर्मिंदगी या हिचकिचाहट महसूस नहीं हुई', काजोल को 'द ट्रायल' पर किस करने पर बोले अली खान

द ट्रायल सीरीज एक हाउस वाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने करियर की दोबारा शुरुआत अपने पति के सेक्स स्कैंडल में फंस जाने के बाद करती है. पाकिस्तानी एक्टर अली खान सीरीज में काजोल के एक्स बॉयफ्रेंड विशाल के रोल में देखे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
द ट्रायल में काजोल को किस करने पर बोले अली खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) हाल ही में वेब सीरीज द ट्रायल (The Trial) में नजर आई हैं. इस सीरीज में काजोल ने सालों बाद अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ अभिनेता अली खान को किस किया है. काजोल का यह किस बीते दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था. द ट्रायल ओटीटी प्लेटफार्म पर 14 जुलाई को रिलीज हुआ है. बता दें, द ट्रायल मशहूर अमेरिकन सीरीज द गुड वाइफ का रीमेक है. इस सीरीज को काजोल के पति अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. 

द ट्रायल सीरीज एक हाउस वाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने करियर की दोबारा शुरुआत अपने पति के सेक्स स्कैंडल में फंस जाने के बाद करती है. पाकिस्तानी एक्टर अली खान सीरीज में काजोल के एक्स बॉयफ्रेंड विशाल के रोल में देखे गए हैं. एक पुराने इंटरव्यू में अली खान ने अपनी क्रश काजोल को किस करने को लेकर बात की थी. 

Featured Video Of The Day
Delhi: Yamuna का जलस्तर 205.75 मीटर के पार,आज बंद होगा लोहा पुल, निपटने के लिए क्या तैयारियां