देश के सामाजिक मुद्दों पर आधारित हैं ये वेब सीरीज, बड़े-बूढ़ों को भी सोचने पर कर देंगी मजबूर

ऐसी कई वेबसीरीज हैं जो सामाजिक मुद्दों पर बनीं. और, उसके बाद बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को उस मुद्दे पर सोचने पर मजबूर कर दिया. चलिए जानते हैं कौन कौन सी हैं वो वेब सीरीज जिन्होंने अपने अपने अंदाज में सोशल इश्यूज को टच किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वेब सीरीज जिन्होंने अपने अपने अंदाज में सोशल इश्यूज को टच किया.
नई दिल्ली:

वेब सीरीज की दुनिया पर सस्पेंस, थ्रिल और ट्विस्ट का बोलबाला है. इसके बावजूद सोशल इश्यूज यानी कि सामाजिक मुद्दों पर बेस्ड वेब सीरीज बनती रही हैं. ये बात अलग है कि इन वेब सीरीज को थोड़ा रोचक बनाने के लिए इसमें सस्पेंस या फिर थ्रिल का तड़का लगा दिया जाता है. इस एक तड़के की वजह से लोगों का रूझान भी इस तरफ बढ़ जाता है. और वो वेब सीरीज को आसानी से देख लेते हैं. ऐसी कई वेबसीरीज हैं जो सामाजिक मुद्दों पर बनीं. और, उसके बाद बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को उस मुद्दे पर सोचने पर मजबूर कर दिया. चलिए जानते हैं कौन कौन सी हैं वो वेब सीरीज जिन्होंने अपने अपने अंदाज में सोशल इश्यूज को टच किया.

आश्रम (aashram)

इस वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं. ये सीरीज ऐसे इश्यू की तरफ इशारा करती है जो लोगों को धर्म के नाम पर इतना अंधा कर देते हैं कि वो सही गलत का फैसला ही नहीं कर पाते. एमएक्स प्लेयर की इस वेब सीरीज के हर सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा है.

कोटा फैक्टरी (kota factory)

नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज में उस मुद्दे की तरफ इशारा किया गया है जिससे हर पेरेंट और स्टूडेंट गुजरता है. पढ़ाई का प्रेशर उस पर कोचिंग क्लास की भारीभरकम फीस. माता पिता के बस का हो या न हो अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए वो हर बोझ उठाते हैं. पर उसके  लिए क्या क्या बर्दाश्त करना पड़ता है यही वेब सीरीज की कहानी है.

Advertisement

भौकाल (bhoukal)

एक गांव जहां जान की कीमत सस्ती है और जात पात जिंदगी से महंगे हैं. बस इसी मुद्दे के चलते दो समुदाय एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं. जिससे निपटने के लिए एक पुलिसवाला अपनी पूरी ताकत झोंक देता है.

Advertisement

पाताललोक (Paatal lok)

सामाज से जुड़े मुद्दों को जनता तक पहुंचाने वाले खबरिया चैनल ही अगर इन मुद्दों से मुंह मोड लें. पुलिस अपराधियों की साथी बन जाए तो क्या होगा. एक छोटी सी कहानी के जरिए अमेजन प्राइम की पाताललोक इसी मुद्दे को उठाती है.

Advertisement

जामताड़ा, सबका नंबर आएगा (jamtara, sabka no. aayega)

नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज ये अहसास दिलाती है कि इंटरनेट युग में समाज में आपकी कोई भी आइडेंटी सुरक्षित नहीं है. आपके आधारकार्ड के अलावा आपके बैंक के किसी भी कार्ड के दम लोग आपका पैसा लूट सकते हैं. ये सोशियो साइबर वेब थ्रिलर आपको ये सोचने पर मजबूर कर देती कि इतनी तेजी से ऑनलाइन होना कितने रिस्क लेकर आया है.

Advertisement

VIDEO: नील नितिन मुकेश स्पॉट हुए मुंबई में, फैमिली संग बिताया क्वालिटी टाइम

Featured Video Of The Day
Ayodhya Ram Mandir | Ram Janmotsav | Ram Lalla Surya Tilak |अयोध्या में कैसे हुआ रामलला का सूर्यतिलक