OTT पर मार्च में रिलीज होने जा रही हैं यह फिल्में और वेब सीरीज, एक्शन से लेकर थ्रिलर तक सारा मसाला मौजूद

मार्च शुरू होने जा रहा है. ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म भी इस महीने मनोरंजन की धमाकेदार डोज लेकर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, लॉयन्सगेट, हायु और वूट सिलेक्ट जैसे प्लेटफॉर्म मजेदार मसाला लाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
OTT पर मार्च 2022 में रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

साल 2022 का तीसरा महीना यानी मार्च शुरू होने जा रहा है. ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म भी इस महीने मनोरंजन की धमाकेदार डोज लेकर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, लॉयन्सगेट, हायु और वूट सिलेक्ट जैसे प्लेटफॉर्म मजेदार मसाला लेकर आ रहे हैं. जिसमें एक्शन से लेकर रोमांच तक की धमाकेदार डोज मिलने वाली है. इसमें हॉलीवुड से लेकर देसी वेब सीरीज तक शामिल है. आइए एक नजर डालते हैं मार्च 2022 में OTT पर रिलीज होने वाली फिल्म और वेब सीरीज पर... 

मार्च 2022 में ओटीटी पर धमाल | OTT Releases in March 2022

1. वेब सीरीज: अपहरण Apharan 2 
OTT प्लेटफॉर्म: वूट सिलेक्ट
रिलीज: 2 मार्च
सबका कटेगी दोबारा की टैगलाइन के साथ एकता कपूर अपहरण 2 के साथ लौटी हैं. इस सीरीज में अरुणोद्य सिंह नजर आएंगे.  

2. शो: टॉप शेफ सीजन 19
OTT प्लेटफॉर्म: हायु
रिलीज: 4 मार्च
पद्म लक्ष्मी और गेम सिमन्स एक बार फिर टॉप शेफ के 19वें सीजन के साथ लौट रहे हैं और कमाल धमाल होने वाला है. 

3. फिल्म: द एडम प्रोजेक्ट
OTT प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज: 11 मार्च
यह हॉलीवुड फिल्म है, जिसमें जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. 

4. वेब सीरीज: जुगाड़िस्तान
OTT प्लेटफॉर्म: लॉयन्सगेट प्ले
रिलीज: 5 मार्च
यह वेब सीरीज कॉलेज लाइफ के ईर्द-गिर्द बुनी गई युवाओं पर आधारित वेब सीरीज है. लॉयन्सगेट धीरे-धीरे ही सही लेकिन भारतीय दर्शकों को टारगेट कर रहा है. 

5. फिल्म: जलसा
OTT प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज: 18 मार्च
इस रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी में विद्या बालन और शेफाली शाह नजर आएंगी. यह एक ड्रामा थ्रिलर है. 

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती, जरा हटकर दिखा ऐक्ट्रेस का अंदाज

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Mokama में Anant Singh की जीत का जश्न | Mic On Hai | Sucherita Kukreti