विक्रम वेधा की डायरेक्टर जोड़ी ने पेश की दिल दहला देने वाली वेब सीरीज सुडल, गुमशुदा लड़की की है कहानी

प्राइम वीडियो ने आज दिलचस्प मिस्ट्री से भरपूर तमिल में अपनी पहली लॉन्ग-फ़ॉर्म स्क्रिप्टेड ओरिजिनल सीरीज सुडल - द वोर्टेक्स का ट्रेलर लॉन्च किया है. पुष्कर और गायत्री की डायनामिक जोड़ी द्वारा लिखित आठ एपिसोड वाला यह इंवेस्टिगेटिव शो काफी दिलचस्प और रोमांचक है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
वेब सीरीज सुडल का ट्रेलर लॉन्च
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो ने आज दिलचस्प मिस्ट्री से भरपूर तमिल में अपनी पहली लॉन्ग-फ़ॉर्म स्क्रिप्टेड ओरिजिनल सीरीज सुडल - द वोर्टेक्स का ट्रेलर लॉन्च किया है. पुष्कर और गायत्री की डायनामिक जोड़ी द्वारा लिखित तथा ब्रम्मा और अनुचरण एम द्वारा निर्देशित आठ एपिसोड वाला यह इंवेस्टिगेटिव शो काफी दिलचस्प और रोमांचक है. इसकी कहानी एक गुमशुदा लड़की की तलाश करने के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी वजह से एक छोटे से औद्योगिक शहर का ताना-बाना बिखर चुका है. कथिर, ऐश्वर्या राजेश, श्रिया रेड्डी और राधाकृष्णन पार्थिबन इस शो में लीड रोल में हैं.

तमिल ओरिजिनल सीरीज, सुडल - द वोर्टेक्स का प्रीमियर हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु जैसी भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के साथ ही साथ फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जापानी, पोलिश, पुर्तगाली, कैस्टिलियन स्पेनिश, लैटिन स्पेनिश, अरबी और तुर्की जैसी विदेशी भाषाओं में भी होगा. सीरीज चाइनीज, चेक, डेनिश, डच, फिलिपिनो, फिनिश, ग्रीक, हिब्रू, हंगेरियन, इंडोनेशियाई, कोरियाई, मलय, नॉर्वेजियन बोकम, रोमानियाई, रूसी, स्वीडिश, थाई, यूक्रेनी और और वियतनामी सहित कई विदेशी भाषाओं में सबटाइटल्स के साथ उपलब्ध होगी. प्राइम मेंबर्स, भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में 17 जून, 2022 से सुडल - द वोर्टेक्स को देख सकेंगे.

सुडल - द वोर्टेक्स की कहानी तमिलनाडु के एक छोटे से कस्बे की एक लड़की के लापता होने के साथ शुरू होती है. यह इंवेस्टिगेटिव ड्रामा एक गुमशुदा की तलाश के साथ शुरू होता है और जल्द ही दिल को छू लेने वाले एक थ्रिलर में तब्दील हो जाता है, जिसमें हर मोड़ पर एक नया ट्विस्ट सामने आता है. कहानी का हर किरदार अपने-आप में एक रहस्य को समेटे हुए है. वहीं कुछ लोग शहर और इसके नाजुक सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की फिराक में लगे हैं. एक एनुअल कल्चरल फेस्टिवल के बैकग्राउंड में तैयार यह सीरीज छिपे हुए एजेंडे और जज्बातों के रोलर कोस्टर के साथ झूठ, छल और संदिग्ध किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो दर्शकों को उनकी सीटों से बांधकर रखेगी.

Advertisement

 तेज गति का स्क्रीनप्ले और कुछ शानदार परफॉर्मेंसेज से भरपूर, यह सीरीज दर्शकों को रहस्यों के समंदर में गोते लगाने के साथ ही उनमें और कौतूहल जगाएगा. सीरीज के पहले चार एपिसोड का निर्देशन कर चुके ब्रम्मा ने कहा, "आखिरकार हमारी मेहनत का दर्शकों तक पहुंचना और यह दिल को छू लेने वाला है. सीरीज में कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंसेज और एक दिलचस्प नरेटिव हे जो हर एपिसोड के साथ सभी को अनुमान लगाते हुए छोड़ेंगे. सुजल - द वोर्टेक्स अलग तरह से कहानी कहने की एक कोशिश है जो निश्चित रूप से कई स्तरों पर दर्शकों को छू जाती है. कहानी के कोर में एक डार्क मिस्ट्री के साथ हालात के उतार-चढ़ाव, विश्वासों और रहस्यों के एक रोलरकोस्टर के माध्यम सीरीज आगे बढ़ती है जो किरदार और दर्शकों को क्या सच है और क्या नहीं के बीच झूलते हुए छोड़ते हैं.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में रहस्यमयी बीमारी से 17 की मौत पर केंद्र सरकार Alert, 5 अफसर पहुंचे जम्मू कश्मीर