वरुण धवन ने अनन्या पांडे का बनाया मजाक, वीडियो में बोले- मनीष मल्होत्रा को चाचू बुलाने से कोई फैशन एक्सपर्ट नहीं बनता

वरुण धवन और अनन्या पांडे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर अनन्या का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं. जानिए वरुण क्यों कर रहे हैं ऐसा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वरुण धवन ने अनन्या पांडे को कह दी यह बात
नई दिल्ली:

प्राइम बे और प्राइम वीडियो के सुपर-फैंस को बता दें कि वरुण धवन स्ट्रीमिंग सर्विस की अगली सीरीज 'कॉल मी बे' पर एक नए अपडेट के साथ लौटे हैं. वरुण द्वारा किए गए मजेदार वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे को आने वाली अमेजॉन ओरिजिनल स्क्रिप्टेड सीरीज 'कॉल मी बे' में बे के रूप में पेश किया है. वीडियो में, अनन्या को अपने भीतर के फैशनिस्टा को चुनौती देने के साथ वरुण धवन को फैशन और कपड़ों की बारीकियों के बारे में सिखाती हुई दिखाई दे रही हैं. दरअसल इस तरह से दोनों ही अपनी अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज की घोषणा कर रहे हैं, जिसकी अभी-अभी शूटिंग शुरू की गई है. दिलचस्प यह है कि वरुण धवन अनन्या पांडे का भरपूर मजाक भी बना रहे हैं और कह रहे हैं कि मनीष मल्होत्रा को चाचू बुलाने से कोई फैशन एक्सपर्ट नहीं बनता.

एक अरबपति फैशनिस्टा, बे (अनन्या पांडे द्वारा अभिनीत) अपने बहुत-अमीर परिवार द्वारा किसी वजह से मुश्किल में आ जाती है. पहली बार उसे अपना बचाव करना है. इस यात्रा में, वह रूढ़ियों को तोड़ती है, पूर्वधारणा को तोड़ती है और जानती है कि वह असल में कौन है. कॉल मी बे करण जौहर, अपूर्व मेहता, और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित और कॉलिन डी'कुन्हा द्वारा निर्देशित धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है. इशिता मोइत्रा द्वारा क्रिएटेड, जिन्होंने समीना मोटलेकर और रोहित नायर के साथ सीरीज का सह-लेखन भी किया है.

Featured Video Of The Day
China में भारतीय महिला के साथ दुर्व्यवहार, Shanghai Airport पर 18 घंटे टॉर्चर | Arunachal Pradesh