बिग बॉस में अनिल कपूर से भिड़ीं वड़ा पाव गर्ल, हथौड़ा उठाकर चंद्रिका दीक्षित बोलीं- मेरे पास हराम की कमाई नहीं आ रही

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के ग्रैंड प्रीमियर का पहला प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें अनिल कपूर से पहली कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित यानी वड़ा पाव गर्ल बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का नया प्रोमो आया सामने
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के लिए फैंस तैयार हैं क्योंकि 21 जून यानी आज रात से शो शुरू होने जा रहा है. इसी बीच शो का पहला प्रोमो आया है, जो कि ग्रैंड प्रीमियर का है. इस प्रोमो में पहली कंफर्म कंटेस्टेंट वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित को अनिल कपूर से बात करते हुए देखा जा सकता है, जो कि अपनी कमाई को लेकर जिक्र करती हुई नजर आ रही हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए प्रोमो में वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित को होस्ट अनिल कपूर से बात करते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में अनिल कपूर उनका स्वागत करते हैं और कहते हैं कि आपकी जिंदगी में बहुत उथल पुथल है. आप पर बहुत सारे इल्जाम लगे हैं. इस पर चंद्रिका हामी भरते हुए कहती हैं, बहुत सारे लगे हैं. 

आगे होस्ट कहते हैं, पैसे देकर व्लॉगर्स से वीडियो बनवाती हैं. इस पर चंद्रिका कहती हैं, हराम की कमाई नहीं आ रही है मेरे पास. इस पर अनिल कपूर कहते हैं, बिग बॉस में आने के लिए खुद पर कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की है, जिस पर वड़ा पाव गर्ल कहती हैं, इल्जाम पर इल्जाम. इस दौरान उन्हें हथौड़ों से शीशा फोड़ते हुए देखा जा सकता है. 

बता दें, बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Traffic Jam: मरघट वाले हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़, त्योहारों में Traffic Jam | Delhi News