हमेशा सबको हंसाने वाली उपासना सिंह 'मासूम' में कर देंगी इमोशनल, शूटिंग के समय बिना ग्लिसरीन के ही बहने लगते थे उनके आंसू

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की अपकमिंग वेब सीरीज मासूम में उपासना सिंह को इमोशनल अंदाज में देखा जा सकेगा. उन्होंने अपने किरदार को लेकर कई तरह की जानकारी शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मासूम में नजर आएंगी उपासना सिंह
नई दिल्ली:

एक बेटी की सच्चाई का पता लगाने की तलाश में, वह किस पर भरोसा कर सकती है जब उसका परिवार प्यार और सुरक्षा की आड़ में सच्चाई को छुपाना चाहता है? डिज़्नी प्लस हॉटस्टार एक और दिलचस्प, एंटरटेनिंग क्राइम थ्रिलर मासूम रिलीज करने के लिए तैयार है. पंजाब के फलौली में सेट, यह सीरीज कपूर परिवार के जीवन को प्रभावित करने वाले अनकहे सच को सामने लाएगी, जहां टाइम और एंबीशन के साथ कॉम्प्लिकेटेड रिलेशनशिप्स के डायनेमिक्स बदल जाते है. 6 एपिसोड्स वाली यह सीरीज 17 जून को रिलीज होगी. इस सीरीज से टैलेटेंड एक्टर बोमन ईरानी और राइजिंग स्टार समारा तिजोरी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहें है और सीरीज में एक फादर डॉटर के बीच कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप की झलक पेश करते नजर आएंगे.

हमने कई ऐसी स्टोरीज सुनी है कि कैसे अभिनेता अपने किरदारों की स्किन में उतर जाते हैं. उपासना सिंह भी ऐसी ही एक स्टार है जो कई ऐसी परियोजनाओं का हिस्सा रही हैं और उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया है. उनकी आने वाली डिज्नी प्लस हॉटस्टार सीरीज मासूम से गुनवंत का किरदार भी बेहद दिलचस्प रहा है. उपासना ने अपने इसी अनुभव को अपने शब्दों में बताया हैं.

उपासना सिंह ने कहा, ‘यह एक बहुत ही गंभीर रोल है, और अभिनेताओं को इस तरह के किरदार करने के लिए इसकी गहराई तक जाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि मेरे लिए यह इतना मुश्किल नहीं था क्योंकि मैं एक थिएटर बैकग्राउंड से आती हूं और मैंने पहले भी इस तरह के रोल किए हैं और जब भी मैं ऐसा कुछ करती हूं तो दिल से करती हूं. मासूम एक ऐसी सीरीज है जिसमें मुझे ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा. मैं अपने डायलॉग्स में इतना मशगूल थी कि अपने आप ही आंसू आ जाते थे, चाहे पहला शॉट हो या सातवां, क्योंकि कभी-कभी दुख का सीन हो या ऐसा कुछ, तो एक्टर ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते है लेकिन गुणवंत के किरदार के साथ यह अलग था. मैं उस भूमिका को इतना महसूस कर सकती थी कि आंसू अपने आप आ जाते थे, और जैसा कि मैंने पहले कहा था कि मेरा शरीर शो में काम नहीं करता है, इसलिए जब भी मेरा शॉट खत्म होता या हमारे पास कट होता, तो मुझे अपने कैरेक्टर से बाहर आने में कुछ समय लगता था और फिर मैं हाथ हिलाती या अपने पैरों को यह महसूस करने के लिए हिलाती कि वे मूव करते हैं.'

Advertisement

हॉटस्टार स्पेशल्स 'मासूम'  मिहिर देसाई द्वारा निर्देशित है. इसके लीड एक्टर्स में मंजरी फडनीस, वीर राजवंत सिंह, उपासना सिंह, और मनुर्षि चड्ढा शामिल हैं. यह वेब सीरीज 17 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article